Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हल्दी के शगुन पर भाभी ने भोजपुरी गाने पर डांस कर लगा दिए चार चांद, Video देखने वालों का भी शुभ हो गया दिन

हल्दी के शगुन पर भाभी ने भोजपुरी गाने पर डांस कर लगा दिए चार चांद, Video देखने वालों का भी शुभ हो गया दिन

भारतीय शादियों में रीति-रिवाजों का बड़ा ही महत्व है। रीति-रिवाज का पालन करते हुए हर एक शादी में कई तरह के रस्म अदा किए जाते हैं। इन रस्मों के दौरान लोग खुशी से नाच-गाना भी करते हैं। आपने देखा होगा अगर किसी के घर में शादी का कार्यक्रम है तो शादी के 4-5 दिन पहले से ही घर में शगुन की शहनाई बजने लगती है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 26, 2025 15:13 IST, Updated : Jan 26, 2025 15:13 IST
डांस करती भाभी का वीडियो हुआ वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA डांस करती भाभी का वीडियो हुआ वायरल

भारत के अधिकतर घरों में शादियां पूरे रीति-रिवाजों के साथ और धूमधाम से की जाती हैं। शादी वाले घर में अगर नाच-गाना ना हो तो फिर वह शादी कैसी। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आपको मिल जाएंगे, जिनमें लोग शादी के दौरान खुशी से डांस करते हुए दिख जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें शादी से पहले हल्दी के शगुन पर एक भाभी को भोजपुरी समेत बॉलीवुड के गानों पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा गया।

हल्दी पर भाभी ने दिया जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में हल्दी समारोह के दौरान पीली साड़ी पहनी एक भाभी भोजपुरी गानों पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस दौरान वे अपनी लचकती कमर से लोगों पर कहर ढाह रही हैं। भाभी ने सिर्फ भोजपुरी गानों पर ही नहीं बल्कि हिंदी गानों पर भी गजब का डांस किया। वीडियो में उनका डांस स्टेप किसी प्रोफेशनल डांसर या कोरियोग्राफर से कम नहीं था। इधर, हल्दी में मौजूद अन्य लोग भाभी के इस परफॉर्मेंस पर खूब ताली और सीटी बजाते नजर आएं। साथ ही उनके इस डांस को अपने कैमरे में भी कैद करते हुए दिखे। फिलहाल भाभी जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी तुलना स्टेज शो करने वाले हॉलीवुड के डांसरों से कर रहे हैं और उनका भी एक कॉन्सर्ट कराने की मांग कर रहे हैं।

वीडियो को भाभी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @tanvijangid88888 से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब ढाई लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने भाभी के डांस को गजब का परफॉर्मेंस बताया। वहीं, दूसरे ने कहा कि इस डांस को देख उसका दिन शुभ हो गया। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए भाभी के डांस और उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ की। 

ये भी पढ़ें:

'लगता है बंदी ने मिलने को बुलाया है', चलती ऑटो के पीछे लटका दिखा शख्स, Video देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट

मुंह में दिया थप्पड़ ही थप्पड़, गलती- स्कूटी सवार लड़की ने ठोक डाली थी अंकल की बाइक, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement