
आज के समय में हर इंसान आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो हर कोई इंस्टा, फेसबुक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। इन सभी प्लेटफॉर्म पर दिन भर अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर महाकुंभ के भी खूब वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। कभी संगम में स्नान करने वालों का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी साधु-संत के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी वहां माला बेचने गई लड़की का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल होता है। अभी वहां दातुन बेच रहे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि वो दातुन बेचता है वहां पर। इसके जवाब में वो कहता है कि हां वो नीम का दातुन बेचता है। इसके बाद अगला सवाल उसकी कमाई का होता है। उसके जवाब में लड़का कहता है, 'भइया 30 से 40 हजार रुपए कमा लिए हैं और आज हमारा पाँचवाँ दिन है। रात का कभी-कभी 9 से 10 हजार भी हो जाता है, 6 हजार और 5 हजार भी। जितना दौड़-भाग करेंगे उतना पैसा मिलेगा।' इसके बाद वो आदमी अगला सवाल पूछता है कि किसने उसकी मदद की है। जवाब में लड़का कहता है, 'ये हमारी गर्लफ्रेंड ने बताया कि एक भी पैसा इंवेस्ट मत करो, फ्री में ले जाओ और अच्छा पैसा कमाओ। उसी की वजह से हम इतना पैसा कमा लिए।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'महाकुंभ 2025- भाई जीत गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 63 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चलो गरीब लोगों का फायदा हो रहा है महाकुंभ में। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत कमाई हो गई। तीसरे यूजर ने लिखा- कुछ बुद्धू इसे सच मान लेंगे, बस रील में रीच के लिए बोल रहा है।
ये भी पढ़ें-
दीदी के दिमाग तो दंडवत प्रणाम है, Video देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे
पूरी यूट्यूब कम्यूनिटी के होश उड़ा देगा यह अकेला Video, एक बार आप भी देखिए