Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: '26 जनवरी 10-15 दिन तक चले', गणतंत्र दिवस पर लड़के ने दी ऐसी फनी स्पीच कि सुनने वाले हो गए लोटपोट

Video: '26 जनवरी 10-15 दिन तक चले', गणतंत्र दिवस पर लड़के ने दी ऐसी फनी स्पीच कि सुनने वाले हो गए लोटपोट

26 जनवरी के दिन एक छात्र ने जो मजेदार स्पीच दी कि सुनने वालों का हंसते-हंसते पेट फूल गया। छात्र का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 26, 2025 11:18 IST, Updated : Jan 26, 2025 11:18 IST
26 जनवरी पर भाषण देता छात्र
Image Source : SOCIAL MEDIA 26 जनवरी पर भाषण देता छात्र

पूरा देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। स्कूल-कॉलेज से लेकर देश का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। स्कूलों में छात्र आयोजित कार्यक्रमों में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आ जाएंगे। इस गणतंत्र दिवस पर ऐसे ही एक स्कूली छात्र की स्पीच सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। जिसमें उसने 26 जनवरी पर ऐसा भाषण दिया कि सुनने वाले लोग हंसते-हंसते लोटपोट  हो गए।

ये रही छात्र की जोरदार स्पीच 

वायरल वीडियो में छात्र को स्टेज पर 26 जनवरी को लेकर स्पीच देते हुए नजर आ रहा है। छात्र को अपनी स्पीच में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "26 जनवरी बहुत ही बढ़िया होता है। 26 जनवरी के दिन बहुत ही मजे आते हैं। 26 जनवरी 25 जनवरी के बाद आता है और '26 जनवरी' 26 जनवरी के दिन आता है। 26 जनवरी हमारे देश में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 26 जनवरी होता है। 26 जनवरी का ये महत्व होता है कि इस दिन स्कूल और कोचिंगों में हमें बुनिया और लड्डू खाने को मिलता है। 26 जनवरी बच्चों के लिए खुशियां लेकर आता है क्योंकि इस दिन स्कूल की छुट्टी होती है। सभी बच्चों के साथ सरकार से ये मांग की जाती है कि 26 जनवरी दस-पंद्रह दिन तक चले, ताकी हम इसे धूमधाम से मना सकें।"

छात्र की स्पीच पर हुई तालियों की गड़गड़ाहट

बच्चे की इस जोरदार स्पीच पर स्कूल के सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट कर दी। कई तो हंसते-हंसते गिर पड़े। वीडियो में स्पीच देने वाले छात्र का कॉनेफिडेंस काबिले तारीफ है और उसकी तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स खूब कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। हमने यह वीडियो इंस्टाग्राम से @dushtpranii नाम के अकाउंट से लिया है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। जबकि तमाम लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट भी किए हैं।  

ये भी पढ़ें:

भाभी का उजड़ा सुहाग, घर में पड़ा रहा भाई का शव, फिर भी ननद बनाती रही रील, Video शेयर कर लोगों को सिखाई दुनियादारी

बिना मिक्सर इस निंजा टेक्निक से बनाएं लहसुन और मिर्ची की चटनी, Video देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement