Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर लड़के ने दान में मांगी गर्लफ्रेंड, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन, देखें वायरल Video

मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर लड़के ने दान में मांगी गर्लफ्रेंड, लोगों ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन, देखें वायरल Video

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक युवक अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाता नजर आ रहा है। वहीं पोस्टर पर लिखा है कि वीडियो में 'डोनेट मी ए गर्लफ्रेंड'।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 18, 2022 13:02 IST, Updated : Dec 18, 2022 13:02 IST
वायरल वीडियो
Image Source : INSTAGRAM वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लड़के की हरकते देखकर हर कोई हैरान है। यूजर्स वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं इसे सोशल मीडिया पर मीम बनाकर शेयर भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया के मुताबिक ये वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है।

मेट्रो पर मांगा दान

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक युवक अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाता नजर आ रहा है। वहीं पोस्टर पर लिखा है कि वीडियो में 'डोनेट मी ए गर्लफ्रेंड'। युवक मेट्रो स्टेशन पर टहलता हुआ नजर आ रहा है। जब वह सीढ़ियों से नीचे उतरे तो लोग अगल-बगल जा रहे थे और हैरानी से देख रहे थे। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। 

कौन है यह लड़का? 
इस वीडियो को मोहित गौहर नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 86 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। साथ ही वीडियो पर यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस गेम में वित्तीय जोखिम शामिल हैं और इसकी लत लग सकती है। कृपया अपनी जिम्मेदारी और जोखिम पर ही खेलें। एक यूजर ने लिखा कि डोनेट मी हसबैंड। वीडियो पर 800 से अधिक लोगों ने कॉमेट्स किए हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले युवक का नाम मोहित गौहर है। मोहित के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement