सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजु्र्ग पिता पोंगल के अवसर पर अपने सिर पर गन्ने का गट्ठर रख 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपनी बेटी के घर उपहार लेकर पहुंचा। मामला तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई का है। फिलहाल इस बुजुर्ग पिता का वीडियो देख सभी लोग हैरान हैं। अपनी संस्कृति को बयां करता ये वीडियो ने सबकी आंखों में आंसू ला दिया। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग बुजुर्ग की तारीफ कर रहे तो कई लोग उनके इस कमाल के बैलेंस को देख हैरान हो गए।
खुशी के मौके पर बुजुर्ग पिता अपनी बेटी के घर उपहार लेकर पहुंचा
इस बुजुर्ग शख्स का नाम चेल्लादुरई है और उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि उन्होंने अपने सिर पर गन्ने का गट्ठर रख अपनी बेटी के लिए 14 किलोमीटर की दूरी तय की। आगे उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुंदरपाल की शादी को दस साल से भी अधिक समय हो गया था लेकिन उसके बच्चे नहीं हो रहे थे। इस साल उनकी बेटी ने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। जिसके बाद वह अपने सिर पर गन्ना रखकर साइकिल से अपनी बेटी के लिए पोंगल का उपहार लेकर उसके घर पहुंचे। बुजुर्ग पिता खुशी-खुशी अपनी बेटी और अपने पोते-पोतियों से मिलने के लिए गए थे। रास्ते में जिन लोगों ने बुजुर्ग शख्स को देखा वे हैरान रह गए और जयकार करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
यहां देखें ये वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग शख्स चेल्लादुरई अपने सगे संबंधियों के साथ गन्ने के गठ्ठर को बांधते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वह साइकिल और गन्ने को हाथ से छूकर उन्हें प्रणाम कर रहे हैं। बुजुर्ग शख्स ने अपनी संस्कृति के अनुसार साइकिल को सजाकर अपनी बेटी के घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। साइकिल पर उन्होंने अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों के लिए गिफ्ट भी बांधकर ले जा रहे हैं। साइकिल से निकलने से पहले उन्होंने गन्ने के गठ्ठर को छूकर नमस्कार किया और अपने सिर पर रखकर अपनी बेटी के घर की ओर निकल गए। थोड़ी देर पैदल चलने के बाद वह साइकिल पर सवार होकर पैडल मारते हुए आगे बढ़ने लगे।
देखें ये वीडियो:
Youtube से सीमा हैदर और सचिन मिलकर छाप रहे पैसा, 3 महीनों में इतनी हो चुकी है कमाई