Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. OMG! आर्ट फेयर में महिला की गलती से टूट गई 35 लाख की मूर्ति, आगे जो हुआ...

OMG! आर्ट फेयर में महिला की गलती से टूट गई 35 लाख की मूर्ति, आगे जो हुआ...

मियामी के आर्ट वेनवुड में आयोजित आर्ट फेयर के दौरान एक महिला से 35 लाख रुपए की मूर्ति गलती से टूट गई। यह मूर्ति प्रसिद्ध कलाकार जेफ कून्स ने बनाई थी।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: February 20, 2023 10:13 IST
ये रही 35 लाख की वह मूर्ती।- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA ये रही 35 लाख की वह मूर्ती।

एक आर्ट फेयर के दौरान एक अमेरिकी महिला ने गलती से एक कांच की मूर्ति को गिरा दिया। जिससे मूर्ति के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह मूर्ति प्रसिद्ध कलाकार जेफ कून्स द्वारा बनाई गई थी। कून्स की प्रसिद्ध "बैलून डॉग" सीरीज में से एक चमकदार नीली मूर्ति की कीमत $42,000 (लगभग 35 लाख रुपये) थी। यह आर्ट फेयर मियामी के आर्ट वेनवुड में आयोजित की गई थी।

और फिर महिला से टूट गई 35 लाख की मूर्ति

आर्ट फेयर में आए एक कलाकार ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उसने महिला को मूर्ति के पास देखा था जिसे वह छू रही थी और उसने यह देखने के लिए गुब्बारे पर टैप किया कि क्या यह सचमुच कोई गुब्बारा है तभी अचानक से वह मूर्ति टूटकर बिखर गई। इस घटना का पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है।

मूर्ति की कीमत इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर की जाएगी

बेल-एयर फाइन आर्ट के एडवाइजर ने मियामी हेराल्ड को बताया कि महिला ने उस मूर्ति को जानबूझ कर नहीं तोड़ा। यह सिर्फ एक हादसा था। जहां तक रही बात मूर्ति के पैसों की तो उस इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर किया जाएगा। मूर्ति को बनाने वाले कलाकार कून्स उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि उनकी कलाकृति की निलामी 91 मिलियन तक हो चुकी है। उनके गुब्बारे वाले कुत्ते की मूर्तियां अलग आकार और रंग में होती हैं।

ये भी पढ़ें:

Boyfriend को छोड़ लड़की ने 55 साल के बुजुर्ग को बनाया अपना पति

बीच सड़क पर हुई सांप और नेवले की लड़ाई, कुछ देर बाद हुआ दर्दनाक अंत, देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement