एक आर्ट फेयर के दौरान एक अमेरिकी महिला ने गलती से एक कांच की मूर्ति को गिरा दिया। जिससे मूर्ति के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह मूर्ति प्रसिद्ध कलाकार जेफ कून्स द्वारा बनाई गई थी। कून्स की प्रसिद्ध "बैलून डॉग" सीरीज में से एक चमकदार नीली मूर्ति की कीमत $42,000 (लगभग 35 लाख रुपये) थी। यह आर्ट फेयर मियामी के आर्ट वेनवुड में आयोजित की गई थी।
और फिर महिला से टूट गई 35 लाख की मूर्ति
आर्ट फेयर में आए एक कलाकार ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उसने महिला को मूर्ति के पास देखा था जिसे वह छू रही थी और उसने यह देखने के लिए गुब्बारे पर टैप किया कि क्या यह सचमुच कोई गुब्बारा है तभी अचानक से वह मूर्ति टूटकर बिखर गई। इस घटना का पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो वायरल हो गया है।
मूर्ति की कीमत इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर की जाएगी
बेल-एयर फाइन आर्ट के एडवाइजर ने मियामी हेराल्ड को बताया कि महिला ने उस मूर्ति को जानबूझ कर नहीं तोड़ा। यह सिर्फ एक हादसा था। जहां तक रही बात मूर्ति के पैसों की तो उस इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर किया जाएगा। मूर्ति को बनाने वाले कलाकार कून्स उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि उनकी कलाकृति की निलामी 91 मिलियन तक हो चुकी है। उनके गुब्बारे वाले कुत्ते की मूर्तियां अलग आकार और रंग में होती हैं।
ये भी पढ़ें:
Boyfriend को छोड़ लड़की ने 55 साल के बुजुर्ग को बनाया अपना पति
बीच सड़क पर हुई सांप और नेवले की लड़ाई, कुछ देर बाद हुआ दर्दनाक अंत, देखें Video