Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'पेंशन का पैसा ताऊ लड़कियों पर उड़ा रहे', खूबसूरत डांसर को देख मचलने लगा अंकल का दिल, एक-एक ठुमके पर बरसाए नोट

'पेंशन का पैसा ताऊ लड़कियों पर उड़ा रहे', खूबसूरत डांसर को देख मचलने लगा अंकल का दिल, एक-एक ठुमके पर बरसाए नोट

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला डांसर को देख एक बुजुर्ग का मन ऐसा मचला कि उसके साथ वह लटके-झटके लगाने लगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 18, 2025 18:47 IST, Updated : Feb 18, 2025 18:47 IST
महिला डांसर के साथ डांस करते दिखे अंकल
Image Source : SOCIAL MEDIA महिला डांसर के साथ डांस करते दिखे अंकल

मनोरंजन के लिए शादियों में बार डांसर्स के साथ लोगों को मटरगस्ती करते तो आपने खूब देखा होगा। लेकिन फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डांसर के साथ नाच रहे अंकल लटके-झटके लगाने का कोई मौका ही नहीं छोड़ रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो जैसलमेर कोहिनूर डेजर्ट कैम्प का है। जहां एक खूबसूरत डांसर को नाचते देख एक बुजुर्ग शख्स का दिल मचल गया। बुजुर्ग की उम्र किसी ताऊ के बराबर ही लग रही है। जैसे ही ताऊ ने डांसर को नाचते देखा वे तुरंत उसके साथ लटके-झटके लगाने लगे।

डांसर के साथ लटके-झटके लगाते दिखे ताऊ

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांसर स्टेज पर खूब ठुमके लगाए जा रही है। उसके सामने खड़ा बुजुर्ग शख्स अपने हाथ में पैसा लिए उसके साथ डांस कर रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कहीं प्यार न हो जाए’ गाना बज रहा है। इधर, वह बूढ़ा आदमी डांसर के पास स्टेज के नीचे खड़े होकर थिरकता नजर आ रहा है। खुद के ऊपर नोटों की बारिश होते देख डांसर को भी उस बुजुर्ग शख्स के साथ डांस करने में मजा आ रहा है। वह मुस्कुराते हुए बुजुर्ग का दिल खुश कर रही है। 

लोगों ने कमेंट कर ताऊ के खूब लिए मजे

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अनु रंगिली (@anu_rangili_) नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में डांस कर रही डांसर ही अनु रंगिली है। जिन्हें इंस्टाग्राम पर 20 लाख लोग फॉलो करते हैं। वीडियो को अब तक करीब 1 करोड़ व्यूज और करीब 20 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- चचा अपने पेंशन का पैसा नचनियों पर उड़ा रहे हैं। दूसरे ने लिखा- डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने की उम्र में ताऊ ठुमके लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

महाकुंभ के रास्ते में पड़ा फ्लाईओवर, लोग भगवान समझ बैठे, उचक-उचक कर खूब लिए आशीर्वाद

मजनूँ के पावर का ताव दिखा पुलिस को ललकारते दिखी लड़की, थाने के सामने डांस कर बनाई रील, Video हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement