Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. एंबुलेंस को साइड न देना कार चालक को पड़ा महंगा, 2.5 लाख का काटा चालान, लाइसेंस भी हुआ कैंसिल

एंबुलेंस को साइड न देना कार चालक को पड़ा महंगा, 2.5 लाख का काटा चालान, लाइसेंस भी हुआ कैंसिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी चालक पर गुस्सा आ जाएगा। मगर उसपर हुई कार्रवाई के बारे में जानकर आप कहेंगे कि सही हुआ।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 18, 2024 10:48 IST, Updated : Nov 18, 2024 11:07 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA एंबुलेंस को साइड नहीं दिया तो कटा चालान और लाइसेंस हुआ रद्द

एक शख्स ने सड़क पर अपनी कार में जाते समय कुछ ऐसी हरकत की जिसके बारे में जानकर आपको भी गुस्सा आ जाएगा। आप सभी को इतना तो पता ही होगा कि जब कभी भी सड़क पर एंबुलेंस आती है तो हर किसी को उसे साइड देना ही होता है। एंबुलेंस में कोई गंभीर रूप से घायल या बीमार मरीज हो सकता है जिसका जल्दी से जल्दी इलाज होना बहुत जरूरी होता है और इसी कारण एंबुलेंस को हर कोई बिना कुछ सोचे समझे साइड दे देता है। लेकिन एक शख्स ने ऐसा नहीं किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एंबुलेंस के आगे एक कार चल रही है। एंबुलेंस का ड्राइवर लगातार सायरन बजा रहा है ताकि कार चालक उसे आगे निकलने के लिए साइड दे दे। मगर पूरे वीडियो में कहीं भी ऐसा नजर नहीं आया कि कार चालक ने एंबुलेंस को आगे जाने के लिए अपनी गाड़ी को रोका या फिर साइड किया हो। शख्स की इस हरकत का वीडियो एंबुलेंस में ही बैठे एक आदमी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में इससे जुड़ी कुछ जानकारी भी दी गई है। कैप्शन के मुताबिक एंबुलेंस को रास्ता न देने के केरल के शख्स पर 2.5 लाख रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ ही उसका लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बात एक यूजर ने लिखा- कुछ महीनों की जेल भी पेनल्टी में जोड़ देना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- यह बेस्ट सॉल्यूशन है, पूरे इंडिया में कर देना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- पगला बहरा था क्या कार वाला।

ये भी पढ़ें-

Sky Lantern को उड़ाने की जुगत में लगा परिवार, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिली कामयाबी, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

पाकिस्तान की इस लड़की ने भारतीयों को बुलाया अपने देश, खूबसूरत हसीना की गुजारिश पर लोग वहां बसने तक को हुए तैयार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail