
सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आए। आप चाहे इंस्टाग्राम पर चले जाइए, फेसबुक ओपन कर लीजिए या फिर एक्स पर चले जाइए, हर जगह आपको कुछ न कुछ वायरल कंटेंट मिल ही जाएगा। कभी वीडियो वायरल होता है तो कभी फोटो वायरल होती है। किसी वीडियो में जुगाड़ नजर आता है तो किसी वायरल फोटो में गजब की वार्निंग नजर आती है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में जो दिखता है, वैसा कुछ शायद ही पहले देखा होगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप कई शादी में गए होंगे। कई बार दूल्हे की तरफ से रहे होंगे तो आपने बारात में खूब डांस भी किया होगा। आपको बारात में एक से एक कमाल के लोग भी नजर आए होंगे मगर शायद ही कोई ऐसा दिखा होगा जो अपने मुंह में अनार जलाकर बारात में डांस करे। जी हां वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी अपने मुंह में अनार रखकर जलाता है, फिर वो उसे हाथ में रखने की सोचता है लेकिन अगले ही पल उसे दांतों में दबा लेता है और मस्त डांस करने लगता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @meme_doc_19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अंकल रॉक्ड, बाराती शॉक्ड।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये अंकल तो बहुत डेरिंग आदमी है। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे अंकल जी। तीसरे यूजर ने लिखा- वाह अंकल जी।
ये भी पढ़ें-
आजकल Intsant Karma का समय चल रहा है, बंदे को उसके किए का तुरंत मिला फल
सड़क पर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा होगा, Video देखने के बाद आंखों पर नहीं होगा यकीन