Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नोएडा में गार्ड को 2 दबंगों ने पीटा, पार्किंग को लेकर महिला से हुई थी नोकझोंक

नोएडा में गार्ड को 2 दबंगों ने पीटा, पार्किंग को लेकर महिला से हुई थी नोकझोंक

नोएडा की सोसाइटियों में सुरक्षा गार्डों से बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सेक्‍टर 70 स्थित आशियाना होम्‍स सोसाइटी का है। यहां पार्किंग को लेकर गार्ड और महिला के बीच नोकझोंक हुई थी। बाद में दो लोगों ने गार्ड की पिटाई की और चले गए।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 19, 2023 18:36 IST, Updated : May 19, 2023 18:36 IST
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

नोएडा में गार्ड के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि गार्ड सोफे पर लेटा है। उसके पास दो लोग आते हैं, मारपीट करने लगते हैं। करीब 50 सेकेंड तक गार्ड के साथ दोनों लोग मारपीट करते है। ये वीडियो गुरुवार देर रात का बताया गया है। कमरे में दूसरा गार्ड भी आता है। लेकिन वो कुछ कर नहीं पाता है। मारपीट करने के बाद दोनों दबंग आराम से बाहर चले जाते है।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

वीडियो वायरल होने के बाद थाना फेज-3 पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गार्ड की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मौके पर पुलिस मौजूद है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद थाना फेस-3 पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी शरद चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

आशियाना होम्‍स सोसाइटी का वीडियो

ये पूरा वीडियो नोएडा के सेक्टर-70 के आशियाना होम्स सोसाइटी का है। बताया गया कि सोसाइटी में एक महिला से कार पाकिर्ंग को लेकर गार्ड की नोकझोंक हुई थी। इसके बाद महिला चली गई, लेकिन बाद में उसी ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर गार्ड की पिटाई करवा दी। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें:

पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाले इन Celebs की ऐसी Photo आपने कभी नहीं देखी होगी

महिलाओं नहीं पुरूषों के लिए बना था सेनेटरी पैड्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement