Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. "ऑफिस आए हैं तो सिर्फ काम करिए, किसी से दोस्ती और फालतू बातें नहीं...", Boss का फरमान सुनकर वर्कर्स के छूटे पसीने

"ऑफिस आए हैं तो सिर्फ काम करिए, किसी से दोस्ती और फालतू बातें नहीं...", Boss का फरमान सुनकर वर्कर्स के छूटे पसीने

एक कर्मचारी ने अपने ऑफिस में बॉस द्वारा बनाए गए तुगलकी फरमान का फोटो शेयर करते हुए बताया कि 'मैंने जहां-जहां काम किया, ये अब तक की सबसे घटिया जगह है, सैलरी भी कम है'।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 02, 2023 18:28 IST, Updated : May 02, 2023 18:28 IST
बॉस ने नोटिस के जरिए ऑफिस में काम करने वाले लोगों को सुनाया अपना तुगलकी फरमान।
बॉस ने नोटिस के जरिए ऑफिस में काम करने वाले लोगों को सुनाया अपना तुगलकी फरमान।

ऑफिस, ऑफिस और ऑफिस जॉब करने वालों की दुनिया इसी में फंसकर रह जाती है। लोगों पर काम का इतना प्रेशर होता है कि वह अपने लिए कुछ भी एक्स्ट्रा चीज नहीं कर पाते हैं। ऑफिस में काम के दौरान कुछ वक्त के लिए बीच में ब्रेक लेना, लोगों से मिलना-जुलना, उनसे बातें करना बहुत ही रिलैक्स फिल करवाता है और इससे आपका माइंड भी फ्रेंश रहता है। काम का ज्यादा बोझ भी नहीं लगता। फोकस भी सही रहता है। इस सब को ही देखते हुए ऑफिस में तरह-तरह के एक्टिविटिज़ करवाए जाते हैं ताकि ऑफिस में एक सकारात्मक माहौल बना रहे। ऐसे में कर्मचारियों में काम करने की क्षमता भी दोगुनी हो जाती है। लेकिन कई ऑफिस में ऊंचे पद पर बैठे लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें बस अपने नियम की पड़ी रहती है। वह बस कर्मचारियों पर अपना नियम थोपना जानते हैं। ऑफिस में लोग किस प्रेशर से काम कर रहे हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Boss द्वारा बनाए गए नियम को सोशल मीडिया पर किया शेयर

एक ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। डेली स्टार वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है। जिसमें एक यूजर ने अपने ऑफिस में बॉस की तरफ से जारी किए गए एक नियम के बारे में सबको बताया, जिसे सुनकर लोग काफी हैरान हुए। शख्स ने अपने ऑफिस में चिपकाए गए नोटिस की तस्वीर भी शेयर की है। पोस्ट को शेयर करने के बाद शख्स ने लिखा कि 'मैंने जहां-जहां काम किया, ये अब तक की सबसे घटिया जगह है, सैलरी भी कम है'। बंदे ने इसके आगे लिखा है- 'अगर आप ऑफिस आने में 1 मिनट भी लेट होंगे तो आपको शाम 6 बजे के बाद 10 मिनट ज्यादा काम करना पड़ेगा'। उदाहरण के तौर पर अगर आप 10 बजकर 2 मिनट पर ऑफिस आते हैं, तो आप 6 बजकर 20 मिनट पर ही ऑफिस से निकल सकते हैं'।

Boss का तुगलकी फरमान

नोटिस में ऑफिस के बॉस ने अपने फरमान में लिखा है- यह आपका जॉब है। यहां पर आप काम करने के लिए आते हैं इसलिए अपने समय को काम में लगाइए ना कि दोस्ती और फालतू की बातों में। वर्किंग ऑवर के दौरान फोन नंबर्स का लेन-देन और साथ में घूमने जाना ये सब काम पूरा होने के बाद करिएगा। इसके साथ ही नोटिस में सख्त हिदायत देते हुए बॉस ने अपना नंबर भी लिका है और कहा है कि आप जिस किसी को भी काम के दौरान फालतू बातें करते हुए पकड़ें तो हमें इस नंबर पर सूचना दें। इस पोस्ट को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि हां भाई इसे शेयर करने वाले भाई का गुस्सा बिल्कुल जायज है। इस परमान को देख कर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब, खाली बोतल भी मिल गई तो हो जाओगे रईस!

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक जेल, यहां की यातनाएं नर्क से भी बदतर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement