पर्यावरण को बचाने के लिए हर देश की सरकार अपने-अपने स्तर पर नए और प्रभावशाली कदम उठा रही है। इसी कड़ी में एक कदम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है। अगर इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल बढ़ेगा तो फिर पेट्रोल वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कम होगा और प्रदूषण पर भी कुछ नियंत्रण पाया जा सकेगा। आप भी देखते होंगे कि आजकल ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अहमियत दे रहे हैं। अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है तो फिर यह खबर बिल्कुल आपके काम की है।
वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक घर के किसी कमरे में अचानक धुंआ उठने लगता है। देखते ही देखते पूरे घर में धुंआ बढ़ जाता है और कुछ देर बाद एक ब्लास्ट होता हुआ नजर आता है। दरअसल यह ब्लास्ट एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में होता है जब शख्स उसे घर में चार्ज कर रहा होता है। वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि, 'चार्ज करते समय बैटरी में ब्लास्ट हो गया। घर पर इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चार्ज करने की गलती न करें और परिणाम देखें।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर chakachaksurat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 3 लाख 99 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पहला नियम, इलेक्ट्रिक बाइक नहीं खरीदो। दूसरे यूजर ने लिखा- इलेक्ट्रिक बाइक सुरक्षित नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- एक नया डर आ गया। वहीं एक यूजर ने लिखा- रिकॉर्डिंग नहीं रुकनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
76 साल की उम्र में दादाजी ने दिखाया अपना गजब का दमखम, Video हुआ जमकर वायरल