Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. "नरक की आग में जलेगा तू ...", नीम वाला पराठा बनाते देख शख्स पर भड़के लोग - VIDEO

"नरक की आग में जलेगा तू ...", नीम वाला पराठा बनाते देख शख्स पर भड़के लोग - VIDEO

मार्केट में अब नीम का पराठा भी बनाकर बेचा जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स को नीम के पत्तों से पराठा बनाते देखा जा सकता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 01, 2024 23:59 IST, Updated : Jul 01, 2024 23:59 IST
नीम का पराठा
Image Source : SOCIAL MEDIA नीम का पराठा

आज कल लोग अपना बिजनेस चमकाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किसी भी हद तक चले जा रहे हैं। बात कर लें खाने-पीने की दुकानों की तो लोग अपने यहां बिकने वाली चीजों में तरह-तरह के प्रयोग करने लगते हैं। अब इन भाई साहब को ही देख फूड ब्लॉगर को देखते ही अपनी कारीगरी दिखाने में लग गए। भाई साहब अपनी दुकान पर दुनिया का सबसे अनोखा पराठा बनाते हुए दिख रहे हैं। 

नीम का पराठा

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर अपनी रेहड़ी के पास लगे एक नीम के पेड़ के पास जाता है और वह वहां से नीम की पत्तियां तोड़कर लाता है। जिसके बाद वह उन पत्तियों को बारीकी से काट लेता है। फिर वह उसमें प्याज-लहसुन के साथ-साथ पनीर और तमाम तरह के मसाले डालता है। इसके बाद वह पराठे को तवे पर बेलकर डालता है और उसे घी में तलने लगता है। फिर वह उस पराठे के बन जाने के बाद वहां पर मौजूद फूड ब्लॉगर को खाने को देता है। फूड ब्लॉगर पराठे का फिडबैक देते हुए बताती है कि पराठा खाने में थोड़ा कड़वा तो है लेकिन प्याज के साथ नीम का फ्लेवर वाकई अलग स्वाद दे रहा है। 

वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इस नीम के पराठे के बनने के बाद लोगों ने इसे देख अपना माथा पकड़ लिया और पराठे के लिए न्याय की मांग करने लगें। कई लोगों ने कमेंट कर इस पराठे बनाने वाले पर अपने विचार प्रकट किए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस पराठे के लिए तुझे नरक की आग में झोंका जाएगा। दूसरे ने लिखा- नई डिश के नाम पर कुछ भी खा रहे हैं लोग ऐसे ही शहरों में अस्पतालों कि संख्या नहीं बढ़ी। तीसरे ने लिखा- बहन फेंक दे, तेरे चेहरे से यह समझ आ रहा है कि तुझे ये बहुत बुरा लगा होगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @agraeaters नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख लोगों ने देखा है।

ये भी पढ़ें:

बैलों से बचने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए लोग, Video देख रोके रुक नहीं रही लोगों की हंसी 

सड़क किनारे करतब दिखाते हुए बच्चे का Video हुआ वायरल, हैरतअंगेज कारनामा देख भौचक्के रह गए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement