Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नवनीत राणा पति के साथ बाइक पर सैर करने पहुंची आदिवासी क्षेत्र, लोगों के साथ होलिका दहन किया, देखें Video

नवनीत राणा पति के साथ बाइक पर सैर करने पहुंची आदिवासी क्षेत्र, लोगों के साथ होलिका दहन किया, देखें Video

सोशल मीडिया पर नवनीत राणा ने आदिवासी क्षत्रों का भ्रमण करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट किया है। इस दौरान वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर आदिवासी गांव का भ्रमण कर रही हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Pankaj Yadav Published : Mar 06, 2023 20:52 IST, Updated : Mar 06, 2023 21:09 IST
Navneet Rana
Image Source : TWITTER बाइक पर पति के साथ बैठी हुईं नवनीत राणा।

होली से पहले महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा अपने पति रवि राणा के साथ बाइक पर बैठकर आदिवासी क्षेत्रों का भ्रमण करने पहुंची। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवनीत अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी हुईं हैं और उनके पति बाइक चला रहे हैं। 

यह वीडियो उन्होंने मेलघाट से पोस्ट किया है। नवनीत राणा बाइक पर गांव, जंगल, खेत-खलिहानों का आनंद ले रही हैं। वीडियो को उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- पूरे 5 दिन मेळघाट क्षेत्र के आदिवासी भाईयो के साथ होली मनाने के लिये 2 व्हीलर पर गांव गांव का भ्रमण करते हुए और समस्या सुनते हुए। 

उनके ट्विटर पर ऐसे कई वीडियो और फोटो पोस्ट किए गए हैं जिनमें वह आदिवासी क्षेत्र के लोगों के साथ डांस किया, वीडियो में नवनीत राणा वहां को लोगों के साथ जब डांस कर रही थीं तब उनके पति ढोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में सुना, उनके ट्रेडिशन और कल्चर को समझा, बच्चों के साथ मस्ती भी की, चाय बनाया और पति के साथ वहां के भोजन का स्वाद चखा, बच्चों को अपने हाथों से आइसक्रीम खिलाई।

ट्विटर पर नवनीत राणा ने एक और भी वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह होलिका दहन करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- आदिवासी भाई बहनों के साथ धुलघात रोड मेलघाट मे होली माता की पूजा कर होली को अग्नि दी और समस्त आदिवासी भाई बहनों को होली की शुभकामनाएं दी। 

गांव में लोगों के साथ नवनीत राणा ने भजिए के पकौड़े बनाएं और अपने हाथों से लोगों को चाय भी बनाकर पिलाई। 

इसके बाद उन्होंने अपने पति रवि राणा के साथ एक होटल में वहां के खाने का स्वाद चखा। 


ये भी पढ़ें:

चौराहे पर लगी फटी जींस की दुकान, यूजर्स बोले- ये तो OYO वाला फैशन लग रहा है

श्रद्धा कपूर से ड्यूटी छोड़ बैंक का कर्मचारी मिलने पहुंचा, कहा आपके लिए तो पूरी दुनिया से मक्कारी कर लूंगा


ये भी पढ़ें:

श्रद्धा कपूर से ड्यूटी छोड़ बैंक का कर्मचारी मिलने पहुंचा, कहा आपके लिए तो पूरी दुनिया से मक्कारी कर लूंगा

कुछ भी सेफ नहीं है, लड़कों ने कुछ ऐसा चुराया जो कोई सोच भी नहीं सकता, देखें Video


ये भी पढ़ें:

लेडीज अंडर गारमेंट्स में क्यों नजर आ रहे यहां के पुरूष, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

महिला के मुंह से होते हुए सांप चला गया अंदर, डॉक्टरों ने खींचकर बाहर निकाला, देखें Video


ये भी पढ़ें:

पीठ पर खास मैसेज के साथ साइकिल से जा रहा था शख्स, भाजपा नेता ने शेयर किया Video

ट्रेन के गेट पर KISS करने का वीडियो हुआ वायरल, देखते ही लोगों ने कहा- 'दोनों की रौमैंटिक मौत न हो जाए'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement