
अगर आप भी पानीपुरी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यह खबर आपके किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। खबर ये है कि नागपुर में एक पानीपुरी बेचने वाले ने ग्राहकों को अपनी दुकान पर लाने का जबरदस्त तरीका खोज निकाला है। दरअसल, इस पानीपुरी वाले ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा ऑफर दिया है जिसे सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाएगा।
पानीपुरी वाले ने निकाले शानदार ऑफर्स
पानीपुरी वाले ने अपने ग्राहकों के सामने 2 तरह के ऑफर्स रखे हैं। जो किसी भी सूरत में घाटे का सौदा नहीं है। पानीपुरी वाले के इन ऑफर्स की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। कुछ लोग तो इसे एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बता रहे हैं। ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर्स में जो पहला ऑफर है, वह ये है कि आपको 99000 रुपए उस पानीपुरी वाले को देना है और इसके बदले आपको जीवन भर अनलिमिटेड पानीपुरी खाने को मिलेगी।
151 पानीपुरी खाओ और 21000 पाओ
इस ऑफर को देखते हुए कई लोग 99000 रुपए देने से भी नहीं चूकेंगे। आखिरकार पानीपुरी खाने वाले लोग ही इतने हैं। आपको हर घर में पानीपुरी खाने के शौकीन मिल जाएंगे। इस ऑफर के तहत ये कहा जा सकता है एक बार पैसा दो और फिर बिना जेब में हाथ डाले जीवन भर मजे करो। दुकानदार का दूसरा ऑफर ये है कि अगर कोई एक बार में 151 पानीपुरी खा लेगा तो उसे 21000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस ऑफर के लिए कई लोग अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। लेकिन इसे जीतने के लिए लोगों को अपनी भूख और हिम्मत दोनों मजबूत करनी पड़ेगी। पर ध्यान रहे, कॉम्पिटिशन थोड़ी टफ है इसलिए दिल और पेट दोनों मजबूत करने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:
देवर के साथ कुछ ज्यादा ही मैच हो गई दुल्हन की Vibes, साथ में डांस कर उड़ा दिया गर्दा