Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 99000 रुपये में लाइफटाइम पानीपुरी फ्री, 151 गोलगप्पे खाने पर मिलेंगे 21000, नागपुर के दुकानदार ने निकाले ये ऑफर

99000 रुपये में लाइफटाइम पानीपुरी फ्री, 151 गोलगप्पे खाने पर मिलेंगे 21000, नागपुर के दुकानदार ने निकाले ये ऑफर

नागपुर में एक पानीपुरी वाले ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अनोखे ऑफर दिए हैं। जिनमें से एक ये है कि लोगों को 99,000 रुपए में लाइफटाइम अनलिमिटेड पानीपुरी खाने को मिलेगा। दूसरे में 151 पानीपुरी खाकर आप 21,000 का इनाम जीत सकते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 15, 2025 18:39 IST, Updated : Feb 15, 2025 18:39 IST
पानीपुरी पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर
Image Source : SOCIAL MEDIA, META/AI पानीपुरी पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर

अगर आप भी पानीपुरी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यह खबर आपके किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। खबर ये है कि नागपुर में एक पानीपुरी बेचने वाले ने ग्राहकों को अपनी दुकान पर लाने का जबरदस्त तरीका खोज निकाला है। दरअसल, इस पानीपुरी वाले ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसा ऑफर दिया है जिसे सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाएगा।  

पानीपुरी वाले ने निकाले शानदार ऑफर्स

पानीपुरी वाले ने अपने ग्राहकों के सामने 2 तरह के ऑफर्स रखे हैं। जो किसी भी सूरत में घाटे का सौदा नहीं है। पानीपुरी वाले के इन ऑफर्स की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। कुछ लोग तो इसे एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बता रहे हैं। ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर्स में जो पहला ऑफर है, वह ये है कि आपको 99000 रुपए उस पानीपुरी वाले को देना है और इसके बदले आपको जीवन भर अनलिमिटेड पानीपुरी खाने को मिलेगी।

151 पानीपुरी खाओ और 21000 पाओ

इस ऑफर को देखते हुए कई लोग 99000 रुपए देने से भी नहीं चूकेंगे। आखिरकार पानीपुरी खाने वाले लोग ही इतने हैं। आपको हर घर में पानीपुरी खाने के शौकीन मिल जाएंगे। इस ऑफर के तहत ये कहा जा सकता है एक बार पैसा दो और फिर बिना जेब में हाथ डाले जीवन भर मजे करो। दुकानदार का दूसरा ऑफर ये है कि अगर कोई एक बार में 151 पानीपुरी खा लेगा तो उसे 21000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस ऑफर के लिए कई लोग अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। लेकिन इसे जीतने के लिए लोगों को अपनी भूख और हिम्मत दोनों मजबूत करनी पड़ेगी। पर ध्यान रहे, कॉम्पिटिशन थोड़ी टफ है इसलिए दिल और पेट दोनों मजबूत करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:

देवर के साथ कुछ ज्यादा ही मैच हो गई दुल्हन की Vibes, साथ में डांस कर उड़ा दिया गर्दा

महाकुंभ में डुबकी लगाने नाव से निकले लोग, जाम से बचने के लिए नदी के रास्ते किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement