Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Nagaland Minister: बीजेपी नेता को पत्नी की तलाश, पर खुद से पहले चाहते हैं सलमान खान की शादी!

Nagaland Minister: बीजेपी नेता को पत्नी की तलाश, पर खुद से पहले चाहते हैं सलमान खान की शादी!

Nagaland Minister: बीजेपी नेता के पोस्ट पर मैट्रिमोनी ऐप शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने लिखा, ''कुछ करना पड़ेगा शादी डॉट कॉम। मित्तल के ट्वीट के जवाब में नगालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने लिखा, ''भाई फिलहाल हम बिंदास हैं, सलमान भाई की शादी का इंतजार है।''

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Jul 11, 2022 13:48 IST, Updated : Jul 11, 2022 13:48 IST
Nagaland minister Temjen Imna Along
Image Source : TWITTER/@ALONGIMNA Nagaland minister Temjen Imna Along

Highlights

  • नगालैंड बीजेपी इकाई के अध्यक्ष को पत्नी की तलाश
  • सोशल मीडिया पर मंत्री ने पत्नी को लेकर लिखा पोस्ट
  • शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनपुम मित्तल ने किया कमेंट

Nagaland Minister: नगालैंड बीजेपी इकाई के अध्यक्ष, प्रदेश के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ट्वीट उन्होंने पत्नी को लेकर किया है। इस पोस्ट पर मैट्रिमोनी ऐप शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने भी कमेंट किया है, जिसपर मंत्री अलांग ने मजेदार जवाब दिया है। तेमजेन के पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।  

'मैं अब भी उनकी (wife) तलाश में हूं।' 

दरअसल, तेमजेन इमना अलांग ने गूगल सर्च रिकमेंडेशन का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया है। उन्होंने गूगल सर्च बॉक्स में अपने नाम के पहले 5 लेटर टाइप किए। जिसके बाद उनसे जुड़े कंटेंट की लिस्ट सामने आई। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मंत्री Temjen Imna Along का नाम आता है। दूसरे पर Temjen Imna Along Twitter, तीसरे पर Temjen Imna Along age और चौथे नंबर पर Temjen Imna Along Wife दिखता है। वाइफ के सर्च रिकमेंडेशन को लेकर ही मंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, '' अयाली, गूगल सर्च मुझे एक्साइट करती है। मैं अब भी उनकी (wife) तलाश में हूं। 

'भाई हम बिंदास हैं, सलमान भाई की शादी का इंतजार है।'

तेमजेन इमना अलांग का यह पोस्ट वायरल हो गया है। इसे कई हजार लाइक्स मिले हैं। बीजेपी नेता के इस पोस्ट पर मैट्रिमोनी ऐप शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनपुम मित्तल ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ''कुछ करना पड़ेगा शादी डॉट कॉम। मित्तल के ट्वीट के जवाब में नगालैंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने लिखा, ''भाई फिलहाल हम बिंदास हैं। सलमान भाई की शादी का इंतजार कर रहा हूं।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement