
होटलों में ठहरने वालों के लिए अपने घर से सभी चीजों को ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं होती। जैसे कि आपको रोजमर्रा का समान वहीं, होटल में ही मिल जाता है। जैसे टूथब्रश, टूथपेस्ट और शैम्पू जैसी छोटी, डिस्पोजेबल चीजें और यहां तक कि चप्पल भी। इन चीजों को घर से लेकर चलने की जरूरत नहीं है। लेकिन कई लोग इन सुविधाओं का गलत फायदा भी उठाते हैं। जैसे होटलों में मिलने वाले चप्पल, तौलिया या फिर लैंप लोग उठाकर अपने घर लिए चले जाते हैं। जबकि होटल की संपत्ति ले जाना चोरी माना जाता है। ऐसे में पकड़े जाने पर इसका पैसा आपके बिल में जोड़कर वसूला जाता है।
चप्पलों की चोरी को रोकने के लिए होटल वालों ने भिड़ाया अपना दिमाग
कई होटलों में तो साफ-साफ ये बताया गया होता है कि वे होटल के कमरे से क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं। ऐसे में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हाल ही में, मुंबई के एक होटल ने गजब का तरीका अपनाया। जहां होटल में मिलने वाले चप्पलों की चोरी को रोकने के लिए उन्होंने अलग-अलग चप्पलों का जोड़ा बनाकर कमरे में रखा ताकि कोई उन चप्पलों को अपने घर ना ले जा सके।
सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट की तस्वीर
एक्स यूजर तेजस्वी उडुपा ने इस होटल में मिलने वाले ऐसे ही एक जोड़ी चप्पल की तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा- "यह बॉम्बे होटल के बाथरूम में मिलने वाली चप्पलें हैं। जिन्हें बेमेल कर के दिया गया है। ताकि कोई चप्पल ना चुरा सके। तस्वीर में एक जैतून और हरे रंगा का चप्पल और दूसरा नारंगी और भूरे रंग का चप्पल है। सोशल मीडिया पर शख्स का पोस्ट वायरल होते ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कई लोगों ने चोरी से बचने के लिए होटले के इस तरीके को बेहद ही शानदार बताया तो कई लोगों ने चप्पल चोरी करने वालों पर सवालिया निशान खड़े किए और कहा कि आखिर चप्पल चुरा कर वे कौन सा अमीर बन जाते हैं। एक यूजर ने तो इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, "जो लोग चप्पल चुराना चाहते हैं, वे इस बेमेल जोड़ी चप्पलों को भी चुरा लेंगे।" दूसरे ने लिखा, "कई लोग तो इन चप्पलों को चुराने के बाद उन्हें एक दूसरे से स्वैप कर अपना काम बना सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: