मुंबई सीमा शुल्क ने सोमवार को 10 अलग-अलग मामलों में 1.66 करोड़ रुपये के 3.03 किलोग्राम से अधिक सोना और 02 आईफोन जब्त किए हैं। कस्टम डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ा है। कस्टम ने बताया कि सोने को तस्करों ने अपने शरीर, विमान की सीट, बॉडी कैविटी, वॉशरूम, अमूल बटर, हैंकी, पहने हुए कपड़ों में छिपाकर रखा था। विभाग ने कार्रवाई के दौरान एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कस्टम के अधिकारी पैंट के रबर से सोने के छोटे-छोटे टुकड़ों को बाहर निकाल रहे हैं। वहीं, इन टुकड़ों को रूमाल में कायदे से छिपाकर उसकी सिलाई की गई है। जिससे अधिकारी उन सोने के टुकड़ों को एक-एक कर बाहर निकाल रहे हैं। अधिकारी सबसे ज्यादा तब हैरान हुए जब अमूल की डब्बी से मक्खन के अंदर से सोने के टुकड़े निकलने लगे। तस्करों का ऐसा दिमाग देख हर कोई दंग रह गया। लेकिन कस्टम के अधिकारियों को भी मानना पड़ेगा, जिन्होंने इतनी बारिकी से जांच की और इस पूरे तस्करी के खेल का पर्दाफाश किया।
ये भी पढ़ें: