Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. MS Dhoni ने सुनाया बांग्लादेश मैच के दौरान एक मजेदार किस्सा, फैंस ने दिए ये धांसू रिएक्शन

MS Dhoni ने सुनाया बांग्लादेश मैच के दौरान एक मजेदार किस्सा, फैंस ने दिए ये धांसू रिएक्शन

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब देख रहे हैं। वीडियो में धोनी बांग्लादेश के साथ खेले गए एक मैच का किस्सा सुना रहे थे जिसे सुनने के बाद फैंस बोले- 'गर्दा कर दिया भैया।'

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 31, 2023 10:06 IST, Updated : Oct 31, 2023 10:09 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। मगर आज भी उनका क्रेज, उनके फैंस के बीच में वैसे ही बना हुआ है। हर दिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस कुछ ना कुछ ऐसे पोस्ट डालते रहते हैं, जो बताता है कि धोनी क्यों एक महान खिलाड़ी हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही किस्सी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बांग्लादेशी टीम के प्लान को समझकर उसके मुताबिक अपना गेम प्लान बनाया। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।

इसलिए तो ये धोनी है

सोशल मीडिया पर आजकल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी छाए हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कुंवारे लड़कों को सचेत किया था और कहा कि, ऐसा कभी मत सोचना कि तुम्हारी वाली अलग है। उस वीडियो के बाद अब एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में धोनी बताते हैं कि कैसे उन्होंने बांग्लादेशी टीम का प्लान समझकर अपना गेम खेला। वीडियो में धोनी कहते हैं, 'खड़गपुर में मैं रेलवे की जॉब करता था तो मुझे बंगाली अच्छे से आती थी। आज मैं बंगाली शायद अच्छे बोल नहीं पाऊंगा लेकि मैं समझ सकता हूं। हम बांग्लादेश में मैच खेल रहे थे। मैं बैटिंग कर रहा था तो कीपर ने फास्ट बॉलर को कुछ कहा। उन्हें ये नहीं पता था कि मुझे बंगाली आती है। मैं समझ गया कि बॉलर कैसी बॉल डालने वाला था।'

उन्होंने आगे बताया कि, मैच खत्म होने के बाद हम बात कर रहे थे। मेरा रिएक्शन देखने के बाद उन्होंने कहा कि, ये तो बंगाली समझते हैं।

लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Bihar_se_hai नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- यह (धोनी) हमेशा एक कदम आगे रहते हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 82 हजार लोगों ने देख लिया है। धोनी का यह किस्सा सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये माइंडगेम में दो कदम आगे हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपने एकदम गर्दा कर दिया।

यहां सुनिए मजेदार किस्सा

ये भी पढ़ें-

दिल्ली मेट्रो को बनाया शौचालय, चलती कोच में पेशाब करता दिखा शख्स, Video Viral

वीडियो कॉल के दौरान पत्नी की आइब्रो देख भड़क उठा पति, फोन करके बीवी को दिया तीन तलाक

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement