Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. सास ने तंज कसते हुए बहुओं के लिए गाया ऐसा गाना, सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप, वीडियो वायरल

सास ने तंज कसते हुए बहुओं के लिए गाया ऐसा गाना, सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप, वीडियो वायरल

एक समय में इस प्रकार के कीड़े का नाम किसी ने नहीं सुना था, लेकिन आज इस कीड़े ने लगभग लोगों के घरों में डेरा जमा लिया है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 03, 2023 17:13 IST, Updated : Mar 03, 2023 17:29 IST
Song sung for daughter-in-law on social media
Image Source : INSTAGRAM सोशल मीडिया पर बहु के लिए गाया गाना।

सोशल मीडिया का कीड़ा लगभग सभी को काट चुका है। अब बहुत ही कम लोग होंगे जो आज के समय में सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होंगे। एक समय में इस प्रकार के कीड़े का नाम किसी ने नहीं सुना था, लेकिन आज इस कीड़े ने लगभग लोगों के घरों में डेरा जमा लिया है। हालांकि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इन सबसे कोसों दूर हैं। वे बूढ़े लोग ही हैं, जिन्हें मोबाइल और इंटरनेट से ज्यादा मतलब नहीं होता लेकिन घर के दूसरे लोगों से परेशान रहते हैं। 

उनकी परेशानी की वजह यह है कि फोन में परिवार के लोग घुसते रहते हैं, जिसे देखने के बाद शायद बुजुर्ग लोगों को यह अच्छा न लगता हो। ऐसा लगा रहा है कि इसी वजह से ये गाना भी सामने आया है। यह गीत किसी बच्चे के लिए नहीं बल्कि सास के समूह ने अपनी बहुओं के लिए गाया है।

मतवाली इंस्टाग्राम वाली गीत सुना क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो में बुजुर्ग औरतों गीत गाते हुए नजर आ रही है। महिलाएं गाते हुए कहती है, 'मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली वो फोन रखें हाथ में, बहु फोटो खींचे बात ही बात में-2, मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली वो फोन रखें हाथ में-2, सास बोली बहु खाना तो बनाना-2, खाना बनाते ही फोटो खींचे वो-2, सब्जी जल गयी कोयला हो गई-2, रोटी पड़ गई काली, मतवाली वो इंस्टाग्राम वाली-2। सास अपनी बहु के ऊपर गाना गा कर बताना चाहती है कि तुम सब सिर्फ इंस्टाग्राम पर लगी रहती हो। जब खाना बनाती हो तो फोटो खींचती हो और इसके चक्कर में खाना जल जाता है। 

आप भी इस गाने को सुनिए 
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं 200 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के फनी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आप इस गीत को सुनिए और बताइए कि कैसा लगा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement