
आजकल अधिकतर लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। कोई स्टंट करता है, कोई डांस करता है तो कोई फनी वीडियो बनाकर पोस्ट करता है। उन्हीं वीडियो में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर जो वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल हो जाते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। फिर क्या वीडियो वायरल होने के बाद वो अधिकतर लोगों की फीड पर घूमने लगते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम तरह के वीडियो आते ही होंगे। अभी एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक औरत अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए बैठी हुई है। वो उससे बहुत आसान सवाल पूछती है कि 2 में से 2 गया तो कितना बचा। इसके जवाब में बच्ची रोते हुए 5 बोल देती है। मां को गुस्सा आता है मगर उसे कंट्रोल करते हुए वो उदाहरण के साथ पूछती है कि मानो अभी लंच में तुम्हे 2 रोटी दी और तुमने दोनों खा ली तो क्या बचा? इसके बाद बच्ची बोलती है कि सब्जी बची। बच्ची के इसी जवाब के कारण वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में लिखा है, 'क्यों नहीं हो रही पढ़ाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सब्जी हटाकर पूछो। दूसरे यूजर ने लिखा- बच्ची भी सही बोल रही है कि सब्जी बची। तीसरे यूजर ने लिखा- बच्ची का रिजनिंग तो एकदम सही है। चौथे यूजर ने लिखा- बच्ची सही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही तो बोला की सब्जी बचेगी।
ये भी पढ़ें-
आज कल लड़कियां भी लड़ाई के मामले में आगे दिख रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
ट्रेन में ये वाली सीट मिल गई तो रास्ते भर होंगे परेशान, Video देखकर पता चलेगा कैसे