कई लोगों को टैटू बनवाने का इतना शौक होता है कि वे अपनी बॉडी पर हर जगह टैटू बनवा लेते हैं। लेकिन जब बात हो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तो यहां रिकॉर्ड कायम करने के लिए आपको दुनिया के सभी लोगों को पीछे छोड़ना होगा। ऐसे में टैटू बनवाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने के लिए अमेरिका की 36 वर्षीया सेना की महिला जवान एस्पेरेंस फ्यूरजिना अपनी बॉडी पर इतने टैटू बनवाएं कि अब उनके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा बाकी नहीं है, जहां उन्होंने टैटू ना बनवाया हो। मतलब इस महिला जवान ने अपनी बॉडी को ही एक कैनवास के रूप में बदल दिया है। जिसमें सिर से लेकर पैर तक सुंदर डिजाइनों के टैटू बने हुए हैं।
शरीर के हर एक हिस्से पर बनवाया टैटू
रिकॉर्ड बनाने वाली इस महिला ने अपने शरीर पर जो टैटू गुदवाए हैं, वह एक खास थीम पर आधारित हैं। महिला ने ‘अंधेरे को सुंदरता में बदलने’ की थीम पर टैटू बनवाए हैं। साथ ही उसने अपने शरीर में 89 बॉडी मोडिफिकेशन कराया है। महिला के शरीर का लगभग 100 प्रतिशत (99.98%) हिस्सा टैटू से ढंका हुआ है। एस्पेरेंस फ्यूरजिना ने इस रिकॉर्ड को कायम करने के लिए अपने हाथ-पैरों से लेकर जीभ-मंसूडे और यहां तक कि आंखों के अंदर सफेद दिखने वाले हिस्सों में भी टैटू करवाया है। इसके साथ ही उसने अपने प्राइवेट पार्ट्स जैसे नाजुक अंगों पर भी टैटू गुदवा रखे हैं।
गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम हुआ दर्ज
एस्पेरेंस फ्यूरजिना ने सबसे अधिक टैटू गुदवाने का रिकॉर्ड 22 सितंबर 2023 में बनाया था। तिजुआना, मैक्सिको में गिनीज वर्ल्ड बुक ने उन्हें रिकॉर्ड कायम करने पर सम्मानित किया था। गिनीज वर्ल्ड बुक में शामिल होने के बाद एस्पेरेंस फ्यूरजिना ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। शुरु में मुझे थोड़ा डाउट था कि मेरा अप्लीकेशन लिया भी जाएगा या नहीं। लेकिन मैंने खुद रिकॉर्ड के लिए अप्लाई करके महिलाओं की ताकत को प्रदर्शित करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: