Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. इन लड़कियों के चक्कर में ना पड़ना बाबू, बहुत जल्दी ही देती हैं धोखा, महिला वकील ने Video शेयर कर बताया

इन लड़कियों के चक्कर में ना पड़ना बाबू, बहुत जल्दी ही देती हैं धोखा, महिला वकील ने Video शेयर कर बताया

एर‍िजोना की रहने वाली एक डिवोर्स लायर ने उन पेशों का खुलासा किया है, जिससे जुड़ी महिलाएं अपने पार्टनर्स को धोखा देने में सबसे आगे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 23, 2024 15:28 IST, Updated : Mar 23, 2024 15:28 IST
केट सिमोंड्स (तलाक वकील)
Image Source : SOCIAL MEDIA केट सिमोंड्स (तलाक वकील)

रिश्तों में कौन कितना वफादार हो सकता है ये कहना बहुत ही मुश्किल है। कौन किस नियत से आपके साथ रह रहा है ये आप कभी नहीं जान सकते हैं। फिर भी लोगों को उनके दोस्त और परिवार के लोग इस विषय में अपनी सलाह जरूर देते हैं कि कैसे लोगों के साथ रिश्ते टिकते हैं। ऐसे में एक महिला वकिल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी लिस्ट शेयर की है जिसमें प्रोफेशन के आधार पर यह बताया गया है कि किन पेशों से जुड़ी महिलाएं अधिकतर लोगों को धोखा देती हैं। 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स धोखा देने के मामले में अव्वल

महिला वकील का नाम केट सिमोंड्स है और वह एक divorce lawyer हैं। वे अमेरिका के एर‍िजोना में रहती हैं। महिला वकील ने बताया कि रिश्तों में सबसे ज्यादा वे महिलाएं धोखा देती हैं। जो अपना खर्च खुद निकालती हैं। दूसरे नंबर पर वे महिलाएं हैं जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ये महिलाएं रिश्तों में वफादार नहीं होती। फिर वह महिलाएं आती हैं जो नर्स का काम करती हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने वाली महिलाएं हैं। धोखा देने के मामले में ये महिलाएं भी आगे हैं। इसके बाद वे महिलाएं आती हैं जो बार टेंडर होती हैं। 

इस लिस्ट को केट सिमोंड्स ने इंस्टाग्राम पर @simondslawgroup नाम के अकाउंट से शेयर किया है। यह लिस्ट देखकर कई लोग उनके नजरिए से सहमत हुए तो कई लोग असहमत भी नजर आएं। बता दें कि केट सिमोंड्स एक डिवोर्स लॉयर हैं और उन्होंने ये लिस्ट तलाक के लिए आने वाले मामलों को देखते हुए और अपने अनुभव के आधार पर बनाया है। जाहिर सी बात है कि वह काम के दौरान ऐसे कई मामले देखती होंगी जिसमें ऐसे पेशे से जुड़ी महिलाओं ने अपने पार्टनर को सबसे पहले धोखा दिया होगा। 

ये भी पढ़ें:

देहाती मैडम से सीखें इंग्लिश, सिर्फ 12वीं तक की है पढ़ाई, बोलती हैं दनादन अंग्रेजी

Viral Video: मेले में आए दो हाथी आपस में भिड़े, कई लोग हुए घायल, पूरे शहर में मचाया लगे तहस-नहस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement