बच्चों की मस्ती कभी नहीं रुकती। जहां कोई मिल जाए बच्चे उनके साथ खेलना शुरू कर देते हैं। जानवर हो या उनकी तरह के बच्चे, बस मिलते ही मस्ती शुरू हो जाती है। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बंदर और बच्चों में खेल-खेल में दोस्ती हो गई। बंदरों को देखते ही बच्चे उनके साथ खेलने लग गए। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बंदर और बच्चों में काफी देर तक चला फुटबॉल का मैच
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गली में घर के दरवाजे पर बैठे बंदर के साथ फुटबॉल से दो बच्चे खेल रहे हैं। वे उस बंदर की तरफ गेंद को फेंकते और बंदर भी उसे पकड़कर वापस उनके पास फेंकता। थोड़ी देर तक खेल चलता रहता है और फिर बंदर तुरंत कूदकर बगल वाले मकान के छज्जे पर चला जाता है। जहां पर उसका एक और साथी पहले से ही मौजूद था। बच्चे वहां, भी बंदरों की तरफ गेंद को फेंकते हैं और बंदर भी वापस उस गेंद को उनकी तरफ उछालता है। ऐसे ही खोल का यह सिलसिला चलते रहते हैं।
मस्ती भरे इस Video ने जीता सबका दिल
बच्चों और बंदरों का यह खेल उस मोहल्ले में रहने वाले लोग देखते रहते हैं। उधर, छज्जे के नीचे मौजूद दुकान पर खड़ी दादी खुशी से उन्हें देखते रहती हैं। दादी की खुशी भी देखने लायक है। इस खेल में दादी बच्चों और बंदर को चीयर्स कर रही हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @chandu_heerakaari नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - वीडियो में दिख रही दादी निर्मला सीतारमण की तरह लग रही हैं। दूसरे ने लिखा - सबके चेहरे पर अलग ही खुशी है।
ये भी पढ़ें:
'आ गई सर्दी', ठंड से बचने के लिए पुलिस वाले ने कैदी से चलवाई बाइक! खुद पीछे चिपक कर आराम से बैठा