इंसानियत इंसानों से मर सकती है लेकिन जानवरों में हमेशा रहेगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। इस वीडियो को देखकर आपका दिल पसीज जाएगा। ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं। हमें इन वीडियो से सीखने की जरूरत है। सबसे पहले इस वायरल हो रहे वीडियो को समझिए, फिर साफ हो जाएगा कि हम आपको क्या बताने जा रहे हैं।
हिरण के लिए बंदर का प्यार
वीडियो में एक हिरण पेड़ से पत्तियां खाता हुआ नजर आ रहा है। वैसे तो हिरण की इतनी ऊंचाई नहीं होती कि वह पेड़ों की लटकी शाखाओं से पत्ते तोड़कर खा सके। आप वीडियो में देखेंगे कि पेड़ की डालियों पर एक बंदर नीचे झूल रहा है। शाखाओं को और नीचे करने का वह बार-बार प्रयास कर रहा है, इसमें वह प्रयास भी हो जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर की मदद से हिरण पेड़ के पत्ते खाकर अपनी भूख मिटा रहे हैं। दोनों हिरण पत्तों को बड़े आराम से खा जाते हैं।
सेवा भी निस्वार्थ भाव से
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर कई लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं, इसे 46 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जानवर भी एक-दूसरे की निस्वार्थ मदद करते हैं, लेकिन हम इंसान किसी की मदद करते हैं तो हम गर्व दिखाते हैं। ऐसे कई यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी कुछ न कुछ जरूर सीखेंगे। एक यूजर ने लिखा कि सच में देखा है कि जानवरों में भी इंसानियत होती है।