
महाकुंभ 2025 में वायरल गर्ल मोनालिसा पर हर एक मीडिया हाउस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की नजरें टिकी रहीं। अब तो इस लड़की को डेब्यू फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया है। कैमरे से निकलकर लोगों के दिलों तक पहुंचने वाली इस वायरल गर्ल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। हाल में इस लड़की के कुछ और वीडियो भी इन दिनों वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह फैशनेबल आउटफिट्स में डांस करते हुए नजर आ रही है। हालांकि वीडियो को देखने ये यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो AI जेनरेटेड या फिर डीपफेक वीडियो है।
मोनालिसा का डांस वीडियो हो रहा वायरल
मोनालिसा के इन वीडियोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा जैसी ही शक्ल वाली एक लड़की मॉडर्न लाल ड्रेस पहने डांस कर रही है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके है। वीडियो के कैप्शन में बताया जा रहा है कि, "लाल मॉडर्न ड्रेस में, नदी के किनारे "शरारा शरारा" (फिल्म: "मेरे यार की शादी है") गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा ने अपना ग्लैमरस अंदाज पेश किया। उनकी कातिलाना अदाएं और परफेक्ट मूव्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
डीपफेक से बनाए गए हैं ये वीडियो
इस वीडियो को लेकर यह बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं। बल्कि ये एक डीपफेक वीडियो है, जिसमें मोनालिसा के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को मोनालिसा के नाम पर खूब वायरल किया जा रहा है। जिसका फायदा भी मिलते दिख रहा है। जिस अकाउंट से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, वहां पर मोनालिसा के ऐसे कई सारे डीपफेक वीडियो बनाए गए हैं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में डांस करते दिखाई दे रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: