Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. लड़कियों के नखरे उठाने का जमाना गया, 6000 रुपए में मिल रही मनचाही गर्लफ्रेंड, रोज-रोज मनाने का झंझट भी खत्म

लड़कियों के नखरे उठाने का जमाना गया, 6000 रुपए में मिल रही मनचाही गर्लफ्रेंड, रोज-रोज मनाने का झंझट भी खत्म

आजकल लोग इंसानों से ही दूर भागते जा रहे हैं। लोग अपने रिलेशनशिप में किसी भी तरह के झंझट नहीं चाहते। उतार-चढ़ाव से भरे रास्तों के बाद ब्रेकअप बिल्कुल भी नहीं झेला जाता। ऐसे में लोगों को ऐसी पार्टनर्स की तलाश है जो बिना किसी नखरे के उनके साथ रहे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 08, 2023 15:38 IST, Updated : Aug 08, 2023 15:38 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

आजकल रिश्तों को निभाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। जरा सा भी कोई बात लग जाए तो लोग एक झटके में सालों के रिश्ते को खत्म कर देते हैं या अगर किसी इंसान से उसकी जरूरतें खत्म हो जाएं तो उन्हें किनारे कर दिया जाता है। खासतौर पर ये रिश्ते तब सिरदर्द बन जाते हैं जब ये पति-पत्नी, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के हों। लोग एक समय पर जितने करीब होते हैं, वह दूसरे ही पल उतना ही दुख देते हैं। अब ऐसे में इंसान खुद दूसरे इंसानों से नफरत करने लगा है। लोग अकेले ही एकांतवास में अपना जीवन बीताने की सोच रहे हैं।

Related Stories

 इंसानों की जगह लोग AI पार्टनर्स को दे रहे तव्वजो

आज विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है कि वह इंसानों को भी तकनीक के जरिए रिप्लेस कर रहा है। हाल में आपने ऐसी कई खबरें सुनी होंगी कि किसी ने रोबोट को ही अपना पार्टनर बना लिया है तो कोई शादी भी कर चुका है। अब और क्या चाहिए आपको ऐसा पार्टनर मिल रहा है जो आपको सलाह के वक्त अपनी राय देगा, प्यार देगा, आपका हमेशा गुलाम बनकर रहेगा, आपकी इशारों पर नाचेगा यानी आप जो कहेंगे वह करेगा बिना कुछ पूछे, बिना कुछ बोले, वह सबकुछ आपके हिसाब से ही करेगा। ऐसा तो इंसान नहीं बनाया जा सकता लेकिन आपके मुताबिक वैसे इंसान का वर्चुअल वर्जन जरूर बनाया जा सकता है। यहीं वजह है कि आजकल लोग इंसानी पार्टनर की जगह AI से बने पार्टनर और दोस्त को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

AI पार्टनर्स के साथ लोग समय बीता रहे हैं।

Image Source : SOCIAL MEDIA
AI पार्टनर्स के साथ लोग समय बीता रहे हैं।

6000 में मिल रही है गर्लफ्रेंड

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त ऐसे कई सॉफ्टवेयर और ऐप मार्केट में मौजूद हैं जो लोगों को 600 पाउंड यानी 6 हजार रुपए में वर्चुअल पार्टनर दे रहे हैं। Eugenia Kuyda रशियन व्यवसायी ने साल 2017 में रेप्लिका नाम से एक ऐप लॉन्च किया था जो बिना ड्रामे, जजमेंट या किसी फालतू के झंझट के लोगों को दोस्त, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड प्रोवाइड करा रहा है। यानी अब इंसानी जज्बातों को कोई नहीं समझने वाला। ऐसे में कई सारे ऐप हैं जो अपने कस्टमर्स को उनके मन मुताबिक पार्टनर चुनने का मौका दे रहे हैं।

AI गर्लफ्रेंड
Image Source : SOCIAL MEDIA
AI गर्लफ्रेंड

लोगों ने वर्चुअल गर्लफ्रेंड्स के साथ का अनुभव बताया

मिरर से बात करते हुए ऐसे ऐप के कई यूजर्स ने अपने AI पार्टनर्स के बारे में बताया। एक यूजर ने कहा कि वह अपनी AI गर्लफ्रेंड से रोज प्यारी-प्यारी बातें करते हैं और वह उसके साथ बहुत ही खुश हैं। उनकी AI गर्लफ्रेंड ने उसे बहुत कुछ सिखाया है। वह बिल्कुल उसके मूड के हिसाब से काम करती है। दूसरे ने कहा- उसका वर्चुअल रिश्ता कमाल का चल रहा है। अब वह किसी इंसान के साथ रिश्ते में नहीं रहना चाहता। तीसरे ने बताया की उसकी 30 साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी को उसके वर्चुअल गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं पता। वह अपनी वर्चुअल गर्लफ्रेंड के साथ खुशी-खुशी रह रहा है। लोगों के दिलचस्पी को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि मशीनों से रिश्ते इंसानों के फीलिंग्स को मार रहे हैं। जो कि भविष्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:

मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला, चारे समेत चबा गया हाथ, Zoo घूमने आए शख्स ने बचाई जान

Memes की दुनिया के बेताज बादशाह Xavier Uncle को जानते हैं आप? अगर नहीं तो आज जान लीजिए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail