Highlights
- एलन मस्क ने Twitter को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में खरीदा है
- मस्क के पास पहले से ही ट्विटर में 9 फीसदी की हिस्सेदारी है
अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है। यह सौदा टेक जगत में दुनिया के सबसे बड़े सौदों में से एक है। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और स्पेसएक्स, टेस्ला जैसी कंपनी के मालिक हैं। मस्क ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था, "मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।"
इस सौदे के बाद ट्विटर पर एलन मस्क, ट्विटर सोल्ड, ट्विटर और पराग अग्रवाल ट्रेंड करने लगा। कुछ फनी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। लोग एलन मस्क की तुलना टोनी स्टार्क से कर रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स-