
दिल्ली चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है। दिल्ली में भाजपा सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। भाजपा के लिए जो सबसे बड़ी खुशी की बात है वह ये कि इस चुनाव में केजरीवाल हार चुके हैं। केजरीवाल को भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया है। केजरीवाल की हार को लेकर सोशल मीडिया पर मीम सेना को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की खिल्ली उड़ाने का मौका मिल गया है। आइए देखते हैं कि अरविंद केजरीवाल की हार पर सोशल मीडिया पर लोगों ने किस तरह प्रतिक्रिया दी है।
'आओ केजरीवाल हार क्लब में तुम्हारा स्वागत है'
'इतनी खुशी आज से पहले कभी नहीं हुई'
दिल्ली का चुनावी किला फतह कर चुकी भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थकों के भी चेहरे खिल हुए हैं।
बता दें कि, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर शनदार जीत दर्ज करते हुए भगवा लहरा दिया है। जीत के बात प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा जय श्री राम। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला था। अंत में बाजी प्रवेश वर्मा के हाथ लगी। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं, संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं।
केजरीवाल के अलावा सिसोदिया भी हारे
अरविंद केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट पर हार मिली है। दिल्ली की सीएम आतिशी को कांटे की टक्कर मिली है और उनकी हार का खतरा भी बना हुआ है। केजरीवाल ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया था। हालांकि, पार्टी के दोनों बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। रुझानों में आम आदमी पार्टी भी चुनाव हार चुकी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रुझानों में बीजेपी 49 और आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे है।
ये भी पढ़ें:
'और लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को', दिल्ली के चुनावी नतीजे देख CM उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन