Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. आधी रात में युवक को लगी भूख, अपनाई ऐसी ट्रिक कि डिलीवरी बॉय ने 10 सेकेंड में पहुंचा दिया खाना

आधी रात में युवक को लगी भूख, अपनाई ऐसी ट्रिक कि डिलीवरी बॉय ने 10 सेकेंड में पहुंचा दिया खाना

आधी रात में मैकडॉनल्ड्स के खाने की भूख लगी। उसने खाना ऑर्डर किया और दस सेकंड के भीतर खाना डिलीवर हो गया। यह पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन हकीकत यही है। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: February 10, 2023 12:09 IST
Viral news, food delivered within ten seconds.- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@CALEB_FRIESEN2 वायरल खबर, दस सेकेंड के भीतर पहुंचाया खाना।

अगर आपको देर रात भूख लगती है और घर में कुछ भी खाने को नहीं मिलता है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर करेंगे। आमतौर पर हम सब भी ऐसा ही करते हैं। हालांकि कभी-कभी भूख लगती है लेकिन वो कुछ स्पेशल फूड के लिए होती है। जैसे इस युवक को आधी रात में मैकडॉनल्ड्स के खाने की भूख लगी। उसने खाना ऑर्डर किया और दस सेकंड के भीतर खाना डिलीवर हो गया। यह पढ़कर आप चौंक गए होंगे लेकिन हकीकत यही है। आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी।

10 सेकेंड में ऑर्डर डिलीवर मिला 

युवक ने मैकडॉनल्ड्स में जाकर अपनी भूख मिटाने की प्लान बनाई। युवक जब तक मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर पहुंचा, तब तक आउटलेट बंद हो चुका था। इस दौरान युवक ने मैकडॉनल्ड्स आउटलेट के पिक-अप विंडो के बाहर कुछ डिलीवरी एजेंट को खड़ा देखा। फिर इसके बाद युवक ने स्विगी के जरिए मैकडॉनल्ड्स का खाना ऑर्डर किया। युवक मैकडॉनल्ड्स आउटलेट का लोकेशन दिया जहां युवक खड़ा था। युवक के ऑर्डर के दस सेकंड के भीतर, खाना डिलीवर हो गया। यह देखकर युवक भी हैरान रह गया कि इतनी जल्दी डिलीवरी कैसे हो गई?

जानिए युवक ने कैसे बनाई कहानी
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह मामला बेंगलुरु का है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर Caleb ने शेयर किया है। युजर ने शेयर करते हुए लिखा कि देर रात मैकडॉनल्ड्स के लिए कोरमंगल गए वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बंद हो गया है लेकिन पिक-अप विंडो के पास डिलीवरी लड़कों भीड़ लगी हुई थी। क्या करें? मैंने मैकडॉनल्ड्स से मैकडॉनल्ड्स के लिए स्विगी का ऑर्डर दिया। 10 सेकंड में डिलीवरी हुई। इस वीडियो में देख सकते हैं कि मुस्कुराते हुए डिलीवरी एजेंट ऑर्डर को डिलीवरी कर रहा होता है। युवक ने कहा कि यह अब तक की सबसे तेज डिलीवरी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement