Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. एक तीर से दो निशाने! Marriage Bureau ने सलमान खान की तस्वीर से किया अपना शानदार प्रमोशन

एक तीर से दो निशाने! Marriage Bureau ने सलमान खान की तस्वीर से किया अपना शानदार प्रमोशन

सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है। पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एक मैरिज ब्यूरो ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'जल्द शादी करने के लिए हमसे संपर्क करें।'

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 28, 2023 12:17 IST, Updated : Dec 28, 2023 12:19 IST
अखबार की कटिंग वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA अखबार की कटिंग वायरल

कल यानी 27 दिसंबर 2023 को सलमान खान का 58वां जन्मदिन था। इस दिन उनके घर के बाहर उनके फैंस भी भारी भीड़ जमा हुई थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसके अलावा सलमान खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें जन्मदिन की जमकर बधाई दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक मैरिज ब्यूरों ने सलमान को अनोखे तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है।

वायरल हो गई तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें आप सलमान खान की फोटो देख सकते हैं। इस विज्ञापन में 'Happy Birthday' और 'Salman Khan' के अलावा और कुछ समझ में नहीं आएगा। इसलिए शख्स ने पोस्ट के साथ कैप्शन में इसकी जानकारी दी है। शख्स ने कैप्शन  में लिखा है कि, 'सलमान खान को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए एक कन्नड़ अखबार में यह रचनात्मक विज्ञापन मिला। मंगलुरु के सुमंगला मैरिज ब्यूरो द्वारा जारी इस विज्ञापन में कहा गया है, जल्द शादी करने के लिए हमसे संपर्क करें।'

लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट को एक्स (पहले ट्विटर) पर @satishacharya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह पहली बार नहीं है। उन्होंने शारुख, ऐश्वर्या, राम्या आदि को भी शुभकामनाएं दी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्रिएटिव।

यहां देखें वायरल पोस्ट

ये भी पढ़ें-

शख्स की क्रिएटिविटी से हैरान हुए Anand Mahindra, वीडियो शेयर करके पूछा यह सवाल

होम डिलेवरी नहीं, शख्स ने Home की ही कर दी Delivery; नहीं देखा होगा ऐसा VIDEO

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement