
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम तरह के वीडियो और फोटो आते ही होंगे। कभी हंसा देने वाला वीडियो वायरल होता है तो कभी लोगों की हरकत देखने के बाद खुद को गुस्सा आने लगता है। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो नजर आता है तो कभी प्यारे बच्चों का टैलेंट देखने को मिलता है। वहीं कई बार कुछ ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद सिंगल लड़कों के दिल जलने लगते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक खाली मैदान में फोटोशूट हो रहा है। सांवले रंग का लड़का है जिसने काले रंग का कोट-पैंट और टाई पहना हुआ है। सिंपल सा हेयरस्टाइल और चेहरे पर एक एटीट्यूड के साथ पोज में खड़ा है। वहीं उसके पीछे जो लड़की खड़ी है वो बहुत खूबसूरत है और पीछे से लड़के को पकड़े हुए खड़ी है। इनका फोटोशूट हो रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के दिल जलने लगे जो उनके कमेंट से पता चल रहा है। लोगों के कमेंट जानने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @khanboys07860 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ब्याह के लिए नौकरी नहीं बिचौलिया तगड़ा होना चाहिए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- लंगूर के मुंह में अंगूर। दूसरे यूजर ने लिखा- इस गोला में रहने का टाइम खत्म, जा रहा हूं, मैं नहीं देख सकता ये सब। तीसरे यूजर ने लिखा- इसको कहां से मिली। चौथे यूजर ने लिखा- सरकारी नौकरी वाला लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लंगूर को मिल गई हूर।
ये भी पढ़ें-
हमें तो लुटा Ola-Uber ने, Rapido में कहां दम था; ऑटो के पीछे लिखी लाइन हुई वायरल
बहू कम बाहुबली ज्यादा लग रही है! लड़की की बॉडी देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, देखें Video