Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. घर पर शख्स की 5 बीवियां पहले से ही फिर भी नहीं भरा दिल, अब करना चाहता है छठी शादी

घर पर शख्स की 5 बीवियां पहले से ही फिर भी नहीं भरा दिल, अब करना चाहता है छठी शादी

जेम और उसकी पत्नियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने लिए अब छठी पार्टनर की तलाश में हैं और वह बाकायदा अपनी छठी पत्नी के लिए ऑनलाइन अप्लिकेशन मंगवा रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 08, 2025 03:08 pm IST, Updated : Jun 08, 2025 03:51 pm IST
जेम्स बैरेट अपनी पांचों पत्नियों के साथ- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA जेम्स बैरेट अपनी पांचों पत्नियों के साथ

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जिसे देखने या सुनने के बाद लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है। कुछ ऐसी ही खबर एक बार फिर से सामने आई है। जिसे सुनते ही लोगों के मुंह से एक ही चीज निकली, "वाह भाई वाह"। यह खबर है एक शख्स को लेकर, जिसके पास पहले से ही पांच बीवियां हैं, लेकिन उसका दिल अभी भी नहीं भरा। अब वह छठी शादी की प्लानिंग कर रहा है। 

जेम्स बैरेट अपनी पांचों पत्नियों के साथ

Image Source : SOCIAL MEDIA
जेम्स बैरेट अपनी पांचों पत्नियों के साथ

पांचों बीवियां पूरी करती हैं सारे नखरे

जी हां, अब वह एक बार फिर से शादी करना चाहता है और ये शादी उसकी छठी शादी होगी। इस शख्स का नाम जेम्स बैरेट है। इसके पास पांच बीवियां पहले से ही हैं। जो उसके हर नखरे को पूरा करती हैं, लेकिन फिर भी इसका दिल है कि "और चाहिए" का राग अलाप रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है, और लोग तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स के साथ इस "सुपरहसबैंड" की स्टोरी पर खूब चटकारे ले रहे हैं। 

जेम्स बैरेट अपने पूरे परिवार के साथ

Image Source : SOCIAL MEDIA
जेम्स बैरेट अपने पूरे परिवार के साथ

छठी की तलाश में जुटा शख्स

बता दें कि, जेम्स बैरेट, पेशे से एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट है। वह अपनी पांच बीवियों के साथ एक अनोखा "लव पंचायत" चला रहा है। उसकी बीवियों का नाम कैमरन (29), जेसिका (31), रेटा (28), गैबी, और एक अन्य जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है। ये पांचों बीवियां जेम्स के हर छोटे-बड़े नखरे को पूरा करती हैं, लेकिन जेम्स का कहना है, "बस, इतना काफी नहीं!" वो अब छठी बीवी की तलाश में है, जो न सिर्फ उसके "वाइब" से मेल खाए, बल्कि उनकी मौजूदा बीवियों के साथ भी तालमेल बिठा ले। जेम्स ने What's The Jam को बताया, "मुझे छठी बीवी चाहिए जो अच्छी पर्सनैलिटी वाली हो और मेरे और मेरी बाकी बीवियों को कॉम्प्लिमेंट करे।" 

जेम्स और उनकी पांच बीवियों की कहानी तब सुर्खियों में आई, जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @nextgenbarrett पर एक पोस्ट शेयर हुई, जिसका कैप्शन था, "अगर तुम बैरेट बनना चाहती हो, तो तुम्हें हमारे और उनके (जेम्स) के वाइब से मेल खाना होगा।" इस पोस्ट को देख लोग हैरान हो गए कि आखिर कोई पांच बीवियों के बाद भी छठी की तलाश क्यों कर रहा है? एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या आपकी बेटी किसी की छठी बीवी बने, ये आपको मंजूर होगा?" वहीं, जेम्स का कहना है कि वो अपनी बीवियों को छठी बीवी के लिए मजबूर नहीं करेंगे निर्णय "सर्वसम्मति" से होगा। अब ये तो पक्का है कि जेम्स का घर कोई रियलिटी शो से कम नहीं है।

जेम्स बैरेट की पांचों पत्नियां

Image Source : SOCIAL MEDIA
जेम्स बैरेट की पांचों पत्नियां

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

संगीत की दुनिया में क्रांति ला रहे इन चचा लोगों का Video हुआ वायरल, देखने वाले नहीं रोक पाए अपनी हंसी

बैलबुद्धि मत समझ लेना इस बैल को, खुद से ही गाड़ी को खिंचकर काम पर पहुंचा बैल, Video देख दंग रह गए लोग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement