सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता है जिसे देखने या सुनने के बाद लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है। कुछ ऐसी ही खबर एक बार फिर से सामने आई है। जिसे सुनते ही लोगों के मुंह से एक ही चीज निकली, "वाह भाई वाह"। यह खबर है एक शख्स को लेकर, जिसके पास पहले से ही पांच बीवियां हैं, लेकिन उसका दिल अभी भी नहीं भरा। अब वह छठी शादी की प्लानिंग कर रहा है।

पांचों बीवियां पूरी करती हैं सारे नखरे
जी हां, अब वह एक बार फिर से शादी करना चाहता है और ये शादी उसकी छठी शादी होगी। इस शख्स का नाम जेम्स बैरेट है। इसके पास पांच बीवियां पहले से ही हैं। जो उसके हर नखरे को पूरा करती हैं, लेकिन फिर भी इसका दिल है कि "और चाहिए" का राग अलाप रहा है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है, और लोग तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स के साथ इस "सुपरहसबैंड" की स्टोरी पर खूब चटकारे ले रहे हैं।

छठी की तलाश में जुटा शख्स
बता दें कि, जेम्स बैरेट, पेशे से एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट है। वह अपनी पांच बीवियों के साथ एक अनोखा "लव पंचायत" चला रहा है। उसकी बीवियों का नाम कैमरन (29), जेसिका (31), रेटा (28), गैबी, और एक अन्य जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है। ये पांचों बीवियां जेम्स के हर छोटे-बड़े नखरे को पूरा करती हैं, लेकिन जेम्स का कहना है, "बस, इतना काफी नहीं!" वो अब छठी बीवी की तलाश में है, जो न सिर्फ उसके "वाइब" से मेल खाए, बल्कि उनकी मौजूदा बीवियों के साथ भी तालमेल बिठा ले। जेम्स ने What's The Jam को बताया, "मुझे छठी बीवी चाहिए जो अच्छी पर्सनैलिटी वाली हो और मेरे और मेरी बाकी बीवियों को कॉम्प्लिमेंट करे।"
जेम्स और उनकी पांच बीवियों की कहानी तब सुर्खियों में आई, जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @nextgenbarrett पर एक पोस्ट शेयर हुई, जिसका कैप्शन था, "अगर तुम बैरेट बनना चाहती हो, तो तुम्हें हमारे और उनके (जेम्स) के वाइब से मेल खाना होगा।" इस पोस्ट को देख लोग हैरान हो गए कि आखिर कोई पांच बीवियों के बाद भी छठी की तलाश क्यों कर रहा है? एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या आपकी बेटी किसी की छठी बीवी बने, ये आपको मंजूर होगा?" वहीं, जेम्स का कहना है कि वो अपनी बीवियों को छठी बीवी के लिए मजबूर नहीं करेंगे निर्णय "सर्वसम्मति" से होगा। अब ये तो पक्का है कि जेम्स का घर कोई रियलिटी शो से कम नहीं है।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: