Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. युवक ने अपनी महिला दोस्त पर किया 18 करोड़ का केस, प्रेमिका बनने से किया था मना

युवक ने अपनी महिला दोस्त पर किया 18 करोड़ का केस, प्रेमिका बनने से किया था मना

शख्‍स ने महिला पर इसलिए केस कर दिया क्‍योंकि उसने गर्लफ्रेंड बनने से इनकार कर दिया था। इस अजीबोगरीब मामले की अब हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं महिला ने भी शख्‍स पर पलटवार करते हुए केस दायर किया है। दोनों लोग एक दूसरे को 2016 से जानते थे और दोस्त बन गए थे।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 05, 2023 21:07 IST, Updated : Feb 05, 2023 21:07 IST
लड़की ने गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो युवक ने ठोक दिया 18 करोड़ रुपए का केस।
लड़की ने गर्लफ्रेंड बनने से किया मना तो युवक ने ठोक दिया 18 करोड़ रुपए का केस।

एक शख्स ने अपनी महिला मित्र पर 18 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, महिला मित्र ने उसकी गर्लफ्रेंड बनने से मना कर दिया था। जिसके बाद युवक को यह कदम उठाना पड़ा। शख्स का कहना है कि महिला के बर्ताव से वह इमोशनली तौर पर टूट गया था। मामले में बाद में महिला ने भी शख्स पर केस कर दिया। मामला सिंगापुर का है। यहां पर रहने वाले दो लोग 2016 में एक दूसरे से मिले थे लेकिन 2020 में उनके रिश्ते के बीच खटास आ गई। महिला का नाम नोरा तान शी मे है और पुरूष का नाम के कॉसिगान है। के कॉसिगान एक ड्रोन कंपनी के डायरेक्टर हैं। महिला ने बताया कि के कॉसिगान और वह सिर्फ दोस्त थे लेकिन के कॉसिगान उनके काफी करीब आने की कोशिश करने लगे थे। 

18 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की

कॉसिगान ने बताया कि नोरा के इनकार करने के बाद वह डिप्रेशन में चले गए और जिसके बाद 5 बिजनेस पार्टनरशिप उनके हाथ से चले गए। बाद में नोरा ने भी कॉसिगान पर केस ठोक दिया। कॉसिगान ने पहले केस के तहत 13 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाकर उनका केस खारिज कर दिया था। इसके बाद कॉसिगान ने दूसरा केस सिंगापुर कोर्ट में दायर किया और 18 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह नोरा की वजह से मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए हैं। इस मामले की सुनवाई 9 फरवरी को होनी है देखने वाली बात यह होगी कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है। 

महिला ने भी उल्टा केस कर दिया 

इधर नोरा ने भी कॉसिगान पर केस कर 90 हजार रुपए का हर्जाना मांगा है। उनका कहना है कि उन्हें सिक्योरिटी पर्पस के लिए कई उपकरण खरीदने पड़े जिसका उन्हें मुआवजा चाहिए। नोरा ने बताया कि कॉसिगान 2022 में नोरा के घर के सामने आ गए थे और जब नोरा ने उनसे जाने को कहा तो वह मना करने लगे। इतना ही नहीं वह नोरा के पड़सियों से भी बात किए थे। फिर उसके बाद वह नोरा के ऑफिस भी पहुंच गए। वह इतने दिनों से उनका पीछा कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement