सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कोई कह नहीं सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी लोगों के डांस का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी लड़ते हुए लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी-कभी ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें लोग अपना टैलेंट दिखा रहे होते हैं। मगर इस समय इन सभी चीजों से हटकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स बैंक में चोरी करता हुआ नजर आ रहा है।
शख्स ने बैंक में की चोरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि शख्स एक डेस्क के आगे रखे चेयर पर बैठ जाता है। इसके बाद वह इधर-उधर देखता है। फिर वह धीरे-धीरे अपना हाथ डेस्क पर रखे फोन की तरफ बढ़ाता है और कुछ ही देर में वह उस फोन को वहां से उठाकर रफ्फू-चक्कर हो जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, 'सुबह एक आदमी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आया। उसने अपना अकाउंट भी नहीं खुलवाया और एक बैंक कर्मचारी का iPhne 13 चोरी कर लिया।'
यहां देखें वायरल वीडियो
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.6 मिलियन लोगों ने देख लिया और 26 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोग भी मजेदार कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा- भाई ने इंवेस्ट करने से पहले ही इंटरेस्ट ले लिया। दूसरे यूजर ने लिखा- और बोलो कि काउंटर नंबर 5 पर जाओ। तीसरे यूजर ने लिखा- बैंक आम जनता को चूना लगाती है इसने तो बैंक वालों को ही चूना लगा दिया। एक यूजर ने लिखा- चेक बाउंस का रिफंड ले जाता हुआ। एक अन्य यूजर ने लिखा- पासवर्ड तो पूछ लेता।
ये भी पढ़ें-
सिगरेट की ऐसी तलब कि शख्स ने 23 किलोमीटर दूर से मंगवाया पसंदीदा ब्रांड, Video हो रहा है वायरल
ताऊ का अपना ही स्वैग है! बस चलाते हुए हुक्का पीता नजर आया हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर, Video हुआ वायरल