सोशल मीडिया पर हमें अक्सर हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। जिसे देख हमें अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता। हाल में एक ऐसा ही हैरत भरा और खतरनाक वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं। जिसमें एक शख्स विशालकाय एनाकोंडा को अपने साथ लिए बिस्तर पर आराम कर रहा है। शख्स अमेरिका का रहने वाला है और इसका नाम है माइक होल्स्टन। माइक एक रेप्टाइल और जीव प्रेमी आदमी हैं। सोशल मीडिया पर ये आए दिन खतरनाक सांपों और जानवरों के साथ अपने वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
बिस्तर पर एनाकोंडा सांप लेकर सोया शख्स
इस वायरल वीडियो में भी माइक को अपने बिस्तर पर एक विशालकाय एनाकोंडा सांप के साथ सोते हुए देखा जा सकता है। माइक के साथ उनका कुत्ता भी बिस्तर पर पड़ा हुआ है। जो बिना किसी डर के आराम फरमा रहा है। वहीं, माइक होल्स्टन के सिर के पास वह एनाकोंडा सांप बैठा हुआ है और माइक उसे किताब में दिए फोटोज़ को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे इन तीनों के बीच डर का कोई माहौल नहीं है।
पहले भी शेयर कर चुके हैं इस तरह के वीडियो
इससे पहले भी माइक ने इसी एनाकोंडा सांप के साथ अपना एक और वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह उस सांप को प्रिंसेज़ ट्रीटमेंट देते हुए नजर आ रहे थे। वे सांप को अपने साथ लेकर बाथटब में घुसे हुए थे और दोनों संग में नहा रहे थे। इन सारे वीडियोज़ को माइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @therealtarzann से शेयर किया है। इनके हर वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है। माइक होल्स्टन को लोग रियल टारजन के नाम से भी जानते हैं। माइक आए दिन खतरनाक जीव-जंतुओं के साथ अपनी खतरनाक क्लिप्स शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: