नींद आने पर इंसान सोने के लिए बिस्तर पर या फिर किसी सुकून भरी जगह पर चला जाता है। लेकिन जब इंसान थका-हारा होता है तो उसे जहां जगह मिलती है वह वहीं पर सो जाता है। अब इस बुजुर्ग को ही देखिए, इन्हें जब नींद आई तो ये छतरी लिए रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। बुजुर्ग को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं कि अगर ट्रैक पर ट्रेन आ गई तो उनका क्या होगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही, रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ भी गई और ये बुजुर्ग चैन की नींद सोता रहा। वो तो भला हो उस ट्रेन ड्राइवर की जिसकी समय रहते उस बुजुर्ग पर नजर पड़ गई और उसने बुजुर्ग को पटरी पर खर्राटे भरते देख लिया और उसने ट्रेन रोककर उन्हें जगाया फिर पटरी से दूर हटाया। गनीमत रही कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग उस लोको पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रेल की पटरी पर चैन से सो रहा था बुजुर्ग
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर के क्लेश नाम के पेज से शेयर किया गया है। पोस्ट में यह बताया गया है कि ये मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है। जहां बीते 21 अगस्त को एक ट्रेन प्रयागराज से रवाना हुई। जब वह मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरते हुए फ्लाईओवर ब्रिज पर पहुंची तो आगे का नजारा देखकर ड्राइवर दंग रह गया। दरअसल, एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति पटरी पर आराम से सो रहा थ। बारिश और धूप से बचने के लिए उसने अपने ऊपर छतरी भी लगा रखी थी। इस नजारे को देखने के बाद ट्रेन का ड्राइवर तुरंत ट्रेन से नीचे उतरा और सो रहे बुजुर्ग शख्स को नींद से जगाया। नींद से जगाने के बाद लोको पायलट ने बुजुर्ग को पटरी से हटाया और ट्रेन लेकर चल पड़ा। शख्स इतनी गहरी नींद में था कि उसे ट्रेन की आवाज तक नहीं सुनाई दी।
वीडियो देख लोको पायलट की तारीफ कर रहे लोग
वीडियो को अब तक 8 लाख लोगों ने देखा और 5 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट करने लगे। किसी ने कहा कि ये देसी दारू का कमाल है तो किसी ने कहा कि ये थकान से चूर एक आदमी सो रहा था। कई लोग लोकोपायलट के इस काम के लिए उसकी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: