Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. स्कूटी पर बैठे-बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर पहुंचे SI ने CPR देकर बचाई जान, देखें Video

स्कूटी पर बैठे-बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर पहुंचे SI ने CPR देकर बचाई जान, देखें Video

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार की सुबह एक शख्स को स्कूटी पर बैठ-बैठे ही हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले दारोगा साहब ने तुरंत ही CPR देकर उसकी जान बचाई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 19, 2024 18:19 IST, Updated : Oct 19, 2024 18:19 IST
शख्स को CPR देते हुए दारोगा
Image Source : SOCIAL MEDIA शख्स को CPR देते हुए दारोगा

आज कल किसी की लाइफ की कोई गारंटी नहीं है। कब कोई साथ छोड़ इस दुनिया से रुखसत हो जाए, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। हार्ट अटैक के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में सीपीआर (CPR) देने से कई लोगों की सांसे वापस लौट आती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में। जहां शनिवार की सुबह एक सब-इंस्पेक्टर (SI) ने अपनी सूझबूझ से एक शख्स की जान बचा ली। शख्स को दिल का दौरा पड़ा था। इसी दौरान SI विनोद कुमार सिंह वहां देवदूत बनकर पहुंच गए और शख्स को CPR देकर उसकी जान बचा ली। 

Related Stories

गाड़ी पर बैठे-बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक

घटना देवरिया के पुलिस लाइन के पास स्थित स्टेडियम के बाहर की बताई जा रही है। जहां लोग सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान, एक व्यक्ति स्कूटी की पिछली सीट पर बैठा कहीं जा रहा था। अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और वह असंतुलित होकर स्कूटी से नीचे सड़क पर गिरने लगा। गनीमत रही कि मॉर्निंग वॉक पर आए डायल 112 के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह की नजर उस शख्स पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत स्कूटी सवार को गाड़ी रोकने के लिए आवाज़ लगाई। तब तक शख्स सड़क पर गिर चुका था। इसके बाद दारोगा जी ने बिना समय गंवाए उस शख्स को CPR देना शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट तक लगातार CPR देने के बाद उस शख्स को होश आया।  

SI ने शख्स को 5 मिनट तक दिया CPR और बच गई जान 

जिसके बाद उस शख्स ने अपना परिचय दारोगा जी को दिया और उसने बताया कि उसका नाम राम आशीष यादव है और वह लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास का रहने वाला है। होश में आने के बाद उस शख्स को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक शख्स के जीवन में देवदूत बनकर आए SI विनोद कुमार सिंह की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। विनोद कुमार सिंह एक सच्चे हीरो हैं जिन्होंने बिना देर किए राम आशीष यादव जी की जान बचाई।

घटना का वीडियो देवरिया विधायक ने किया शेयर 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देवरिया विधायक सलभ मनी त्रिपाठी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए SI विनोद कुमार सिंह की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - "देवरिया के PRV 112 प्रभारी व उपनिरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह को साधुवाद, मेरी विधानसभा के श्रीराम आशीष यादव जी को हार्ट अटैक के उपरांत तत्काल CPR देकर उनकी जान बचाने के लिए। श्रीराम आशीष यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। कोई कुछ कर पाता इससे पूर्व ही वहाँ से गुज़र रहे सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने वक़्त गंवाए बग़ैर फौरन श्री राम आशीष यादव जी को CPR देना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में श्री राम आशीष यादवजी की सांसें लौट आयीं और उनकी जान बच गई। श्री विनोद कुमार सिंह का यह प्रयास वन्दनीय भी है और अनुकरणीय भी है। हम सब को यह समझना होगा कि मौजूदा परिवेश में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं में यदि आपा खोए बग़ैर तत्काल धैर्यपूर्वक CPR दिया जाए तो बहुत से जानें बच भी सकती हैं। प्रभु राम श्रीराम आशीष यादव जी को सदैव स्वस्थ रखें।" 

ये भी पढ़ें:

अलादीन के जिन्न और लंगूर के इस जुगलबंदी को देख दिल हो जाएगा खुश, डांस का ये Video हुआ वायरल

कुएं में फंसे थे दो विशालकाय अजगर, लड़कों ने खींचकर निकाला बाहर, रोंगटे खड़ा कर देगा यह Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement