Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. फिलाडेल्फिया विमान हादसे में उड़े प्लेन के परखच्चे, दूर तक बिखरा मलबा, एक टुकड़ा रेस्तरां में बैठे शख्स को जा लगा

फिलाडेल्फिया विमान हादसे में उड़े प्लेन के परखच्चे, दूर तक बिखरा मलबा, एक टुकड़ा रेस्तरां में बैठे शख्स को जा लगा

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन का एक टुकड़ा खिड़की से होते हुए आया और रेस्तरां में बैठे एक शख्स को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 03, 2025 7:11 IST, Updated : Feb 03, 2025 7:11 IST
रेस्तरां में बैठे ग्राहक को जा लगा प्लेन का टुकड़ा
Image Source : SOCIAL MEDIA रेस्तरां में बैठे ग्राहक को जा लगा प्लेन का टुकड़ा

कुछ दिन पहले ईस्ट फिलाडेल्फिया में एक निजी विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस हादसे के तमाम वीडियो सामने आए। इसी कड़ी में एक और खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक रेस्तरां में मौजूद ग्राहक छिपने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। दरअसल, रेस्तरां में बैठे एक कस्टमर से विमान का मलबा जा टकराया। जिससे रेस्तरां में मौजूद अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। 

रेस्तरां में बैठे शख्स को जा लगा प्लेन का टुकड़ा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्तरां की खिड़की से प्लेन का एक टुकड़े हवा में उड़ते हुए आया और रेस्तरां में बैठे शख्स को जा लगा। जिससे वह शख्स घायल हो गया। जबकि रेस्तरां में बैठे अन्य कस्टमर खुद को बचाने के लिए फर्श पर रेंगते हुए छिपने की कोशिश करने लगे। ग्लोबल न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बताया गया कि ये घटना कॉटमैन एवेन्यू के साथ फोर सीजन्स डिनर रेस्तरां में हुई, जो दुर्घटनास्थल से लगभग एक चौथाई मील दूर है।

सिर पर लगा प्लेन का टुकड़ा और बहने लगा खून

6abc एक्शन न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां में काम करने वाले पॉल पुल ने बताया कि, "विमान का मलबा उस शख्स के सिर पर जा लगा। जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। उसके सिर से बहुत खून बह रहा था। हालांकि फिलहाल वह ठीक है।" घटना को लेकर रेस्तरां के मैनेजर अयहान तिरयाकी ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि, "हम सभी बहुत सदमे में हैं, लेकिन सभी ठीक है। एक ग्राहक के सिर पर प्लेन का एक टुकड़ा लगा और उसे एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। हमें ठीक से नहीं पता कि वह कैसा है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।" तिरयाकी ने कहा कि रेस्तरां में कोई और घायल नहीं हुआ। 

शनिवार को हुआ था ये हादसा

बता दें कि, बीते शनिवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। हादसे के बाद उस विमान दुर्घटना के कई सारे फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें देखा जा सकता था कि दुर्घटनाग्रस्त विमान आग के गोले की तरह आसमान से नीचे जा गिरा। प्लेन के गिरने के बाद किसी बम की तरह प्लेट फट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। विमान के ब्लास्ट होने के बाद उसके मलबे दूर-दूर तक जा बिखरे। घटना को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि विमान एक लीयरजेट 55 था - एक अमेरिकी-फ्रांसीसी व्यावसायिक जेट - जो छह लोगों को लेकर जा रहा था और कुछ ही समय पहले ब्रैनसन, मिसौरी के लिए पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा प्लेन क्रैश, मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

USA: टक्कर के बाद पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए थे विमान और हेलीकॉप्टर, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-कोई नहीं बचा जीवित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement