Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बहुत बड़े डॉन बन रहे थे, पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि जीवन भर याद रहेगा, देखें Video

बहुत बड़े डॉन बन रहे थे, पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि जीवन भर याद रहेगा, देखें Video

कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता। इस बात का सही उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 22, 2023 11:31 IST, Updated : May 22, 2023 11:31 IST
गन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर किया था शेयर।
Image Source : TWITTER गन के साथ फोटो सोशल मीडिया पर किया था शेयर।

आजकल आपने देखा होगा गली मोहल्ले के छोटे-मोटे बदमाश या अपराधी किस्म के आदमी हथियार लेकर फोटो खींचवाते हैं और उसे एक फिल्मी गैंगस्टर के डायलॉग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। अपने दहशत का ऐसा प्रचार करते हैं जैसे अब इनसे बड़ा बदमाश न कोई था और न ही कोई होगा। लेकिन ऐसे लोग ये क्यों भूल जाते हैं कि इस देश में कानून भी चलता है। कोई तालिबान थोड़ी न है कि आप मस्त हथियार लहराते चलिए और अपने बदमाशी का बखान सोशल मीडिया पर करते रहिए।

डॉन बनने का शौक था अब लंगड़े बने घूम रहे हैं

कुछ ऐसा ही वीडियो हाल में ही देखने को मिला है जिसमें एक बंदा अपने हाथ में देशी कट्टा लिए एक के बाद एक अलग-अलग पोज में बंदूक के साथ फोटो खींचवा रहा है। युवक ने अपने फोटो के साथ शाहरुख खान की मूवी डॉन का एक डायलॉग भी बैकग्राउंड में लगा रखा है। जिसमें यह साफ सुनाई दे रहा है- "डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।" इसके बाद एक ट्रांजिशन आता है और वहीं बदमाश जो अब तक डॉन बन रहा था वह पुलिस थाने में लंगड़ा कर चल रहा था। उसके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ था और दो पुलिस वालों के कंधे के सहारे लंगड़ते हुए दूसरे ब्लॉक में जा रहा था। 

पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा ये सवाल

इस वीडियो को ट्विटर पर @rahulprakashIPS नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- Please बताइये कि ये जनाब पुलिस से मुलाक़ात के पहले ज़्यादा उछल रहे थे कि मुलाक़ात के बाद ज़्यादा उछल रहे हैं? वीडियो में एक टाइटल भी लिखा हुआ है- भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख लोगों ने देखा है और 6 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देख कई यूजर्स काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- वाह क्या सीन है। दूसरे ने लिखा- सर आपने तो इसको मोर बना दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- सर मुलाकात के बाद ये ज्यादा उछल रहा है।

ये भी पढ़ें:

Video: बवंडर में पतंग की तरह उड़ गया शादी का मंडप और टेंट, जान बचाकर भागे लोग

मां के लिए आंधी से भी टकरा गया बच्चा, दुकान उड़ न जाए इसलिए तिरपाल का एक कोना पकड़कर खड़ा रहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement