Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 100 रुपए में मात्र एक केला, विदेशी आदमी देख चूना लगा रहा था ठेले वाला, Video हुआ वायरल

100 रुपए में मात्र एक केला, विदेशी आदमी देख चूना लगा रहा था ठेले वाला, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी पर्यटक को एक केले वाला 100 रुपए में एक केला बेचते हुए पाया गया। विदेशी आदमी को चूना लगाने के लिए एक केले की कीमत वह 100 रुपए बता रहा था।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 19, 2025 18:50 IST, Updated : Jan 19, 2025 18:50 IST
केले वाले ने एक केले की कीमत बताया 100 रुपए
Image Source : SOCIAL MEDIA केले वाले ने एक केले की कीमत बताया 100 रुपए

केला एक यूनिवर्सल फल है और ये दुनिया के कोने-कोने में मिलता है। ज्यादातर लोग केले को सुबह वर्कआउट के बाद खाते हैं। आमतौर पर ये केले 50-60 रुपए दर्जन मिल जाते हैं। लेकिन हैदराबाद से इस वक्त एक ऐसा वीडियो सामने आया, जहां एक ठेले वाले ने एक केले की कीमत 100 रुपए बताया। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उस ठेले वाले से एक विदेशी शख्स ने केले की कीमत पूछी थी। विदेशी आदमी को चूना लगाने के लिए ठेले वाले ने एक केले की कीमत 100 रुपए बताया। 

OMG! एक केले की कीमत 100 रुपए

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी आदमी हैदराबाद की सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। इतने में उसे एक केला बेचने वाला दिख जाता है। जिससे वह एक केले की कीमत पूछता है। विदेशी आदमी को देख वह केला वाला उसे चूना लगाने के लिए एक केले की कीमत 100 रुपए बताता है। जिस सुनकर वह विदेशी शख्स अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पाता। वह चौंक जाता है और एक बार फिर से उस केले वाले से 1 केले की कीमत पूछता है। जिस पर वह केले वाला व्यक्ति फिर से उसे एक केले की कीमत 100 रुपए बताता है। ऐसे ही वह विदेशी व्यक्ति केले वाले से कम से कम 3 बार केले की कीमत पूछता है।

विदेशी पर्यटक ने भांप लिया था कि उसे ठगा जा रहा है

इसके बाद वह विदेशी आदमी केला लेने से मना कर देता है और कहता है कि इंडिया में विदेशी लोगों के लिए केले का भाव यहीं है। फिर वह ठेले वाले से कहता है कि इस रेट पर तुम्हारे ये केले कोई नहीं खरीदने वाला। यह कहते हुए वह विदेशी शख्स आगे बढ़ जाता है। आगे वह विदेशी आदमी बताता है कि उसके यहां 100 रुपए में कम से कम 8 केले मिल जाएंगे। वीडियो में दिख रहे विदेशी शख्स का नाम ह्यूग है। जो भारत घूमने के लिए आया हुआ है। शख्स हैदराबाद की सड़कों पर सुबह-सुबह टहल रहा था, तभी यह वाकया उसके साथ हुआ। 

केले वाले पर जमकर बरसे लोग

इस वीडियो को ह्यूग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @HughAbroad से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 7 मिलियन लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उस ठेले वाले को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। जहां कई लोगों का कहना है कि देश में इस तरह के लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है, जो विदेशियों को किसी भी चीज को 10 गुना ज्यादा भाव में बेचते हैं। कुछ लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट भी किया। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई 3 गुना लागान देने का बदला ले रहा है। दूसरे ने लिखा- भाई अपने देश की इकोनॉमी रिकवर करने में लगा हुआ है।      

ये भी पढ़ें:

Video: ऐसे शैतान बच्चे घर में हों तो कहां से मिलेगा सुकून! वॉशिंग मशीन में घुसा बच्चा और ऑन कर दी मशीन

स्टेज पर जीजा के बगल में बैठी साली हुई आउट ऑफ कंट्रोल, सरेआम सबके सामने कर डाली ऐसी हरकत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement