Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: हिंडन नदी के गंदे पानी में हरी सब्जियां धोते दिखे शख्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Viral Video: हिंडन नदी के गंदे पानी में हरी सब्जियां धोते दिखे शख्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया है कि कुछ लोग हरी सब्जियां जैसे सरसो, पालक, मेथी हिंडन नदी के गंदे पानी में धो रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published on: December 15, 2023 22:11 IST
Viral- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB हिंडन नदी में सब्जी धोने का वीडियो वायरल

भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मार्केट में हरी सब्जियों की भरमार लग जाती है। हर कोई सरसो, पालक, मेथी जैसी सब्जियों को खुश होकर खरीदता है और बड़े चाव से खाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद आप परेशान हो सकते हैं। दरअसल वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ लोग हिंडन नदी के गंदे पानी में हरी सब्जियां धो रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि हिंडन नदीं के गंदे पानी में हरी सब्जियों को धोया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि, 'ये तुम्हारा ताजा सरसो का साग नाले में धो-धोकर कल तुम्हारे लिए मंडी में आएगा। देख लो कितनी सफाई है।' वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने इस शख्स के दावे को गलत भी ठहराया है। 

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghaziabad__memes नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि हिंडन नदीं के पानी में हरी सब्जियों को धोया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2M व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- नाला भी तो हमने ही बनाया है। ये हमारे घरों का ही पानी है। एक यूजर ने लिखा- तो सभी धोकर खाया करो। एक अन्य यूजर ने यह दावा किया कि, पालक नहीं है वो। हिंडन नदी के ऊपर जो घास ऊग जाती हैं, उसकी सफाई हो रही है। इसकी वजह से पानी आगे नहीं जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

क्या आपने कभी पी है प्रेशर कुकर वाली कॉफी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video

फसल बचाने के लिए किसान ने लगाया 'भूतिया दिमाग', लोग बोले- ये देखकर तो भूत भी डर जाएगा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement