बेंगलुरु पीक लाइफ के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया वह बेंगलुरु शहर में पहली बार हुआ। दरअसल, बेंगलुरु मेट्रो में एक शख्स भीख मांगते हुए नजर आया। जिसका वीडियो मेट्रो में सवार लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भड़क गए और मेट्रो में भीख मांगने के लिए शख्स पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। जिसके बाद मेट्रो के अधिकारियों ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।
वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने बैठाई जांच
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग शख्स टोपी पहने ट्रेन में घूम रहा है और यात्रियों से भीख मांग रहा है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। हालांकि मेट्रो प्रशासन इस घटना की तारीख और सही वक्त जानने के लिए जांच में जुटा हुआ है। मेट्रो के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि, "हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह शख्स ट्रेन में कहां से चढ़ा था क्योंकि यह क्लियर नहीं है कि स्टेशन में प्रवेश करते वक्त उसने टोपी पहन रखी थी या नहीं।"
वीडियो देख हैरान रह गए लोग
इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @karnatakaportf नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों ने इस पर कमेंट किया है। जिसमें कई लोगों ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की। कुछ ने कहा कि इसके पास जब मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट के पैसे हैं तो फिर भीख मांगने की क्या जरूरत है। कई अन्य लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इसे एक नए तरह का स्टार्टअप बताया। कई लोग तो इस बात पर अचंभा हैं कि कोई मेट्रो में कैसे भीख मांग सकता है, जबकि मेट्रो में बगैर टिकट के घुसना भी लगभग नामुमकिन है।
ये भी पढ़ें:
अब शादी भी हुई आधार से लिंक, कपल ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देखकर लोग हुए कन्फ्यूज
चोंच से पकड़ा और खट से उखाड़ दिया लड़के का दांत, डेंटिस्ट बने तोते का Video खूब हो रहा वायरल