आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ डरावने भी होते हैं। जिसे देख लोगों की रूह कांप जाती है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों का गला सूख गया और वे सोचने पर भी मजबूर हो गए। दरअसल वायरल हो रहा ये वीडियो श्मशान घाट का है, जहां एक युवक की हरकतें देख लोगों की हालत ही खराब हो गई।
वीडियो देख सहमे लोग
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक श्मशान घाट में जलती चिता पर खाना बना रहा है। चिता जलकर भस्म हो चुकी है, जिस पर युवक तवा रखकर रोटियां सेंकते हुए नजर आ रहा है। बगल में ही खाने के लिए बर्तन भी रखे हुए हैं। इससे यह बात समझ आ रही है कि रोटियां सेकने के साथ-साथ युवक अपना पूरा खाना भी उसी भस्म चिता पर बनाता है। इतना ही नहीं युवक अपना खाना बनाने के साथ-साथ उसी घाट पर एक टेंट लगाकर रह भी रहा है।
'इसे कहते हैं दूसरों की चिता पर रोटियां सेंकना'
इस भयावह वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Nishantt023 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दिया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इसे कहते हैं दूसरों की चिता पर रोटी सेंकना। दूसरे ने लिखा- तुम जीवन भर अहंकार में रहे। अंत में तुम्हारी चिता पर रोटियां सेंकी जा रही हैं। तेरी-मेरी हम सब की औकात इतनी ही है। मिट्टी में जाने वालों तुम्हारे तो हालात और भी बुरे हैं, तुम्हारा तो मांस एक-एक कीड़ा चुन-चुन के जमीन में खाता है। तीसरे ने लिखा- मेरे ख्याल से वह शायद कोई तंत्र क्रिया कर रहा था। (नोट- इंडिया टीवी इस वायरल वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करता)
ये भी पढ़ें:
Indian Moms के पास ही हो सकता है इतना दिमाग, Video देख आपकी भी खुल जाएगी बुद्धि
Video: अचानक फेल हो गया ट्रक का ब्रेक, बुद्धिमान ड्राइवर ने कुछ इस तरह बचाई लोगों की जान