Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: तार में फंसे कबूतर की जान बचाकर इन दो युवकों ने जीता इंटरनेट यूजर्स का दिल

Video: तार में फंसे कबूतर की जान बचाकर इन दो युवकों ने जीता इंटरनेट यूजर्स का दिल

तार में फंसे कबूतर की जान बचाने के लिए दो लोगों ने खुद की जान को जोखिम में डालकर उस बेजुबान पक्षी की जान बचाते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 28, 2024 11:57 IST, Updated : Dec 28, 2024 11:57 IST
कबूतर की जान बचाते हुए लड़के
Image Source : SOCIAL MEDIA कबूतर की जान बचाते हुए लड़के

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं। जिन्हें देख कभी हैरानी होती है तो कभी दिल दहल जाता है। आए दिन ऐसे वायरल वीडियोज़ के बीच आज सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर लोगों का दिल भर आया। दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देख लोगों के दिल को इतना सुकून मिला कि लोग यह मानने पर मजबूर हो गए कि आज कल के इस दौर में जहां मानवता खत्म होते नजर आ रही है। वहीं, कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो इंसानियत की मिशाल कायम कर रहे हैं। 

लड़कों ने पेश की इंसानियत की मिसाल

इंसानियत की मिसाल पेश करने वाला यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक लटके हुए तार में एक कबूतर फंसा हुआ दिख रहा है। कबूतर को मुसीबत में देख एक युवक उसकी जान बचाने के लिए खुद की जान आफत में डाल देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उस कबूतर को बचाने के लिए एक लड़का सबसे पहले एक कार पर खड़ा होता है। पहले तो वह छलांग लगाकर उस कबूतर को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन जब वह असफल होता है तो उसका दोस्ती भी इस नेक कार्य में उसकी मदद करने पहुंच जाता है। वह भी तुरंत कार पर चढ़कर अपने उस दोस्त को कंधे पर उठा लेता है। फिर वे दोनों मिलकर उस कबूतर की जान बचा लेते हैं। कबूतर को तार से निकालने के बाद दोनों लड़कों ने उसे खुले आसमान में उड़ने के लिए छोड़ दिया। 

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लड़कों की तारीफ की

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nepalinreels नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी तदाद में लोग कमेंट कर अपने-अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज हमें ऐसे ही हीरोज़ की जरूरत है। दूसरे ने लिखा- दुनिया में बदलाव लाने के लिए ऐसी ही सोच और साझेदारी की जरूरत है। तीसरे ने लिखा- इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का तो दिन ही बना दिया। चौथे ने लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद पता चला कि इंसानियत आज भी जिंदा है। पांचवें ने लिखा- इस तरह के छोटे-छोटे नेक काम लोगों को याद दिलाते हैं कि दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनकी वजह से अच्छाई टिकी हुई है।

ये भी पढें:

Video: 'प्लेन साइड में लगा भाई, सुट्टा मारकर आते हैं', रनवे पर खड़ी फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग

मुझे फड़क नहीं पड़ता से लेकर चीन टपाक डम डम तक, ये रहे इस साल के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले Memes

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement