हरियाणा के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे जगह-जगह जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश के हाईटैक सिटी गुरुग्राम में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। यहां सड़कों पर कमर तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और पंप लगाकर पानी की कैसे भी निकाला जा रहा है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक को शराब की तलब लगी तो वह बारिश के बीच ही ट्रैक्टर लेकर शराब खरीदने निकल गया।
ट्रैक्टर लेकर दारू खरीदने पहुंचा शख्स
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक ट्रैक्टर लेकर गुरुग्राम में जलजमाव वाली सड़कों पर घूम रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ठेके के सामने अपना ट्रैक्टर खड़ा करता है और फिर शराब लेने अंदर चला जाता है। फिर युवक शराब लेकर आता है और वहां से अपना ट्रैक्टर लेकर वापस चला जाता है। इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ArdentHosp71607 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने बारिश को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि हर बारिश के बाद शहर में बाढ़ आ जाती है। एक यूजर ने गुरुग्राम में रहने के दौरान अपना अनुभव बताते हुए कहा कि, "हाल ही में, मैं गुड़गांव गया था और वहां 5-6 दिन रहा। इतने दिनों में मैं आसानी से समझ गया कि इसे शहर को खराब शहर क्यों कहा जाता है। जब भी बारिश होती है, ये शहर 'गुड़' की तरह बारिश में बह जाता है और जो कुछ भी पीछे रह जाता है तो वह सिर्फ 'गांव' होता है।" दूसरे ने लिखा- "बारिश के मौसम में, दिल्ली एनसीआर (गुड़गांव+दिल्ली) क्षेत्र रहने के लिए सबसे खराब क्षेत्र है। सबसे खराब बुनियादी ढांचा, सबसे खराब सड़कें, सबसे खराब बुनियादी ढांचा और नागरिक समझ। कम से कम छोटे शहरों में केवल एक या दो क्षेत्र हैं जहां जलभराव की समस्याएँ उभरती हैं। गुड़गांव पूरी तरह से बारिश में डूब रहा है।"
ये भी पढ़ें:
हाथ में माइक लिए छोटी बच्ची ने लिया गाय का इंटरव्यू, सोशल मीडिया पर यह प्यारा सा Video हो रहा वायरल