Bike से स्टंट करते लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल में फिर से एक बाइक स्टंट का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैफिक से बचने के लिए अपनी बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाकर चलाने लगता है। शख्स ऐसा करते हुए ट्रैफिक के नियमों की तो धज्जियां उड़ा ही रहा है साथ में अपनी और अन्य लोगों की भी जान वह खतरे में डाल रहा है। शख्स ने इस दौरान हेलमेट भी नहीं पहना था। शख्स के इस स्टंट का वीडियो सड़क पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मोटर साइकिल जुलूस में शख्स ने दिखाया था स्टंट
वीडियो तमिलनाडु के त्रिची का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 23 मई की है। जब पेरुम्बिडुगु मुथुरैयर की जयंती के अवसर पर मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया था तब शख्स ने ना केवल तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाया, बल्कि ऐसे खतरनाक स्टंट को भी अंजाम दिया। वीडियो में आप देखेंगे कि जब शख्स अपनी बाइक को डिवाइडर पर दौड़ा रहा था तब सड़क पर दोनों ओर काफी भारी ट्रैफिक था।
800 मीटर तक डिवाइडर पर बाइक दौड़ाता रहा युवक
वीडियो में दिख रहा डिवाइडर कोल्लिडम नदी पर बने पुल पर स्थित है, जो तकरीबन 800 मीटर लंबा है। बताया जा रहा है कि युवक ने पूरे पुल को डिवाइडर पर बाइक दौड़ाकर पार किया था। वीडियो के सामने आने के बाद लोग स्थानीय पुलिस से स्टंट करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RoadsOfMumbai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- India is not for beginners. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 80 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।
ये भी पढ़ें:
Video: घर में रखे फ्रिज में छुपा था किंग कोबरा, पकड़ने गया शख्स तो सांप ने कर दिया हमला