Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अरे देवा, ये गड़बड़ है बाबा! फोन की बैटरी कम तो देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, शख्स ने Uber के किराए को लेकर कर डाली तगड़ी रिसर्च

अरे देवा, ये गड़बड़ है बाबा! फोन की बैटरी कम तो देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, शख्स ने Uber के किराए को लेकर कर डाली तगड़ी रिसर्च

सोशल मीडिया पर एक शख्स का एक पोस्ट हाल में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उसने यह दावा किया है कि अलग-अलग फोन और बैटरी प्रतिशत के आधार पर Uber अलग-अलग किराया दर्शाता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 20, 2025 22:58 IST, Updated : Jan 20, 2025 22:58 IST
शख्स ने अलग-अलग फोन में अलग-अलग किरायों की तस्वीर शेयर की
Image Source : SOCIAL MEDIA शख्स ने अलग-अलग फोन में अलग-अलग किरायों की तस्वीर शेयर की

कैब सर्विस देने वाली कंपनी Uber के किराए को लेकर एक शख्स ने गजब की रिसर्च कर डाली है। शख्स का दावा है कि कम बैटरी वाले फोनों में Uber अपना किराया अधिक दिखाता है। इसे लेकर शख्स ने चार अलग-अलग मोबाइलों पर एक्सपेरिमेंट भी कर के बताया है। अपने इस एक्पेरिमेंट का लाइव फोटो भी उसने सोशल मीडिया यूजर्स के साथ शेयर किया है। शख्स ने एप्पल (IOS) और एंड्रॉयड के फोने के साथ यह प्रयोग कर के दिखाया है। 

एन्ड्रॉयड और IOS दोनों में अलग-अलग किराया

इस एक्सपेरिमेंट में उसने दावा किया कि Uber अपनी किराया बैटरी परसेंट के आधार पर दिखाता है और उन दामों में काफी अंतर होता है। साथ में उस शख्स ने यह भी सिद्ध किया कि Uber अपना किराया एन्ड्रॉयड फोन में अलग और IOS फोन में अलग लेता है। शख्स ने अपने इस एक्सपेरिमेंट को सिद्ध करने के लिए चार अलग-अलग मोबाइलों में एक ही आईडी से Uber ऐप लॉग-इन करता है। जिनमें से दो मोबाइ एन्ड्रॉयड होते हैं और दो IOS. शख्स उन मोबाइलों में लोकेशन और टाइम बिल्कुल सेम रखता है। फिर वह Uber से ऑटो बुक करता है। जिसमें सभी अलग-अलग मोबाइलों में ऑटो का किराया अलग-अलग दिखा रहा था। शख्स ने उन चारों मोबाइलों की एक तस्वीर भी अपने X हैंडल @merishabh_singh से शेयर किया है।

बैटरी परसेंट के आधार पर भी किराया अलग-अलग 

शख्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में देखा जा सकता है कि IOS मोबाइल में Uber ऑटो का किराया लगभग एक ही दिखा रहा है। दोनों मोबाइल में ऑटो का किराया 51 रुपए 43 पैसे दिखा रहा है। साथ में उन दोनों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दिखा रहा है। इसके इतर एन्ड्रॉयड फोन में Uber अपने ऑटो का किराया अलग-अलग बता रहा है। जिस फोन में बैटरी फुल है उसमें किराया 89 रुपए 50 पैसा दिखा रहा है और जिसमें कम है उसमें किराया 102 रुपए 87 पैसे बता रहा है। जिस एन्ड्रॉयड फोन में बैटरी फुल है उसमें 13 प्रतिशत की छूट भी Uber दे रहा है और जिसमें बैटरी कम है उसमें कोई ऑफर नहीं है। 

लोगों ने शख्स के इस पोस्ट पर कुछ यूं किया रिएक्ट

उबर पर अलग-अलग दाम दिखाने का पूरा गणित इस शख्स ने ऐसे समझाया कि लोग उसके पोस्ट पर कमेंट कर अपनी-अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने UBER के साथ अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा तो मुझे भी कभी-कभी लगता था। लेकिन इतनी रिसर्च नहीं कर पाया। दूसरे ने लिखा- वाह भाई! गजब का रिसर्च किया है तुमने, तुम्हारे इस रिसर्च से अब किसी को ज्यादा रेंट नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:

'चुप करो मम्मा, मैं गाती हूं', मां के साथ गाने की प्रैक्टिस कर रही इस पहाड़ी बच्ची की मासूमियत ने लूटा लोगों का दिल

VIDEO: हम लड़के हैं, हमारे साथ ऐसा ही होता है! लड़की ने चुरा ली बच्चे की टोपी, मम्मी से बताया तो उलटे पड़ गए थप्पड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement