शादी-ब्याह का सीजन तो खत्म हो गया लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हाल में ही एक शादी के बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक चचा को अपने मुंह में अनार रखकर जलाते हुए देखा गया। चचा का यह रिस्की काम देख हर किसी का मुंह खुला रह गया। लोग वीडियो देखने के बाद वीडियो पर कमेंट कर चचा को यमराज का भतीजा बताने लगे।
मुंह में रख लिया जलता हुआ आनार
यूं तो बारात में आपने लोगों को खूब पटाखे फोड़ते देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी इतना शेरदिल इंसान देखा है, जो अपने मुंह में रख कर पटाखे फोड़ता हो। शायद ही देखा होगा, क्योंकि ऐसे विरले लोग धरती पर जल्दी पैदा नहीं होते। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही शख्स का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो अपने मुंह में रखकर अनार जलाते हुए दिखा। वीडियो में आप उस शख्स को अनार को अपने मुंह में दबाते और उसे माचिस से जलाते हुए देख सकते हैं। जैसे ही अनार में आग लगती है, वैसे ही पटाखे से आग के फव्वारे निकलने लगते हैं। जिसके बाद वह शख्स बारातियों के बीच जाकर डांस करने लगता है।
वीडियो देख हैरत में डूबे लोग
अनार से निकलती चिंगारी और उस शख्स को ऐसा करते हुए देख लोग घबराकर उससे दूर भागते हुए दिखते हैं। साथ ही उसे ऐसे रिस्की काम करने से मना भी करते हैं। जिसके बाद वह शख्स अनार को निकाल कर फेंक देता है और डांस करना जारी रखता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anishyadav7074 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसे अब तक 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद हैरत में पड़े लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- “इसका यमराज से डायरेक्ट कनेक्शन है।” दूसरे ने लिखा- “फट गया तो सारे दांत झड़ जाएंगे।”
ये भी पढ़ें:
लो भई आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, Video शेयर कर दी गुड न्यूज