आज के समय में कई लोग ऐसे होंगे जो इंसानियत पर भरोसा करते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि कलयुग में इंसानियत की उम्मीद करना बेवकूफी है। अगर सड़क पर कहीं आपका कीमती सामान गिर जाता है तो आप भी उसे फिर से पाने की उम्मीद छोड़ देते होंगे और सोचते होंगे कि जिसे मिलेगा वह वापस थोड़ी देगा। अगर आप ऐसा सोचते हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है और साथ ही साथ उन लोगों के लिए भी है जो इंसानियत में विश्वास नहीं करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
पोस्ट में शख्स ने क्या बताया?
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उसे उसका खोया हुआ बटुआ फिर से मिला, जिसके खोने की खबर उसको जरा सी भी नहीं थी। उसने पोस्ट में लिखा, 'कल शाम नागनहल्ली मेन रोड पर मेरा पर्स गिर गया। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने इसे गिरा दिया है। एक व्यक्ति (रमेशन्ना उस व्यक्ति का नाम है) ने आज शाम फोन करके मुझे इसके बारे में बताया। बटुआ में मेरा डीएल, कार्ड और 2 हजार नकद थे।'
उसने आगे बताया कि, 'हम नागनहल्ली मेनरोड पर मिले और उन्होंने मुझे मेरा पर्स वापस कर दिया। मैंने उससे पूछा कि मुझे पर्स सौंपने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत क्यों की। उन्होंने कहा कि हम जो पैसा कमाते हैं वह हमारे पास नहीं रहता, दूसरे के पैसे का क्या काम। वह डीएल और अन्य कार्डों का मूल्य जानते थे और नहीं चाहते थे कि मुझे परेशानी हो।'
यहां पढ़ें पूरा पोस्ट
लोगों ने क्या कहा?
इस पोस्ट को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @VoiceOfParents2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट पढ़ने के बाद एक यूजर ने लिखा- तुम्हें उन्हें एक छोटी पार्टी देनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- यहां उसके जैसे कुछ ही लोग हैं मगर अच्छी बात है कि उसके जैसे अच्छे लोग अभी भी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कितना अच्छा आदमी है।
ये भी पढ़ें-
ठंड ने सताया तो चलती ट्रेन में अलाव जलाकर सेंकने लगे हाथ, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल